Political News : खरगे का बयान सेना का मनोबल गिराने वाला, अलजजीरा पढ़ना छोड़ें : बाबूलाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर आपत्ति जतायी है. श्री मरांडी ने कहा कि जिस समय पूरे देश को एकजुट रहने की ज़रूरत है.

By PRADEEP JAISWAL | May 6, 2025 6:59 PM
feature

रांची (वरीय संवादाता). भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर आपत्ति जतायी है. श्री मरांडी ने कहा कि जिस समय पूरे देश को एकजुट रहने की ज़रूरत है. ऐसे समय कांग्रेस झूठ और अफ़वाह फैलाकर देश के भीतर दरार पैदा कर रही है. यह संविधान और देश की जनता के साथ सीधा धोखा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्र सरकार पर अनर्गल और आधारहीन आरोप लगा रहे हैं. कह रहे हैं कि केंद्र सरकार को तीन दिन पहले से हमले की जानकारी थी. उन्हें इंटेलिजेंस रिपोर्ट पहले ही मिल गयी थी. खरगे का यह गैर जिम्मेदाराना बयान सेना और सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल तोड़ने वाला है. इसे एक तरह से पाकिस्तान को मदद करने का प्रयास कहा जायेगा. कांग्रेस के नेताओं से निवेदन है कि अल जज़ीरा पढ़ना छोड़ दें.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version