Khatian Andolan: रांची पहुंची खतियानी पदयात्रा, 9 जून को होगी राज्यपाल संतोष गंगावर से बात, ये है मांग

Khatian Andolan: झारखंड की उप-राजधानी दुमका से निकली खतियानी पदयात्रा गुरूवार को रांची स्थित राजभवन के पास पहुंची. देवेंद्र नाथ महतो ने बताया कि 9 जून को राज्यपाल से वार्ता की जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार स्थानीयता के मामले में उदासीन है.

By Rupali Das | June 6, 2025 10:02 AM
an image

Khatian Andolan: झारखंड में फिर एक बार खतियानी आंदोलन ने रफ्तार पकड़ ली है. इसे लेकर राज्य में खतियानी पदयात्रा निकाली गयी है. जानकारी के अनुसार, खतियान आधारित स्थानीय व नियोजन नीति के मांग को लेकर दुमका से निकली खतियानी पदयात्रा 21वें दिन 5 जून (गुरुवार) को राजभवन पहुंची. इस अवसर पर संगठन के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि 9 जून को उनकी राज्यपाल से बात होगी.

स्थानीयता के मामले में उदासीन सरकार

देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि खतियान आधारित स्थानीय व नियोजन नीति के मांग का लेकर यह पदयात्रा निकाली गयी. राज्य में बिना स्थानीय नीति के नियुक्ति प्रक्रिया की जा रही है. यह बेईमानी है. स्थानीयता विधेयक को बार-बार लटकाया, भटकाया और अटकाया जा रहा है. सरकार स्थानीयता के मामले में उदासीन है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दुमका से निकाली गयी पदयात्रा

बताया गया कि पदयात्रा में अमित मंडल, विजय सिंह, अयूब अली, दमयंती मुंडा, संजय महतो, आलोक उरांव, फुलेश्वर बैठा, निशा भगत सहित काफी संख्या में जेएलकेएम कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस पदयात्रा का शुभारंभ 15 मई को उपराजधानी दुमका से किया गया था. तय रूट के अनुसार पदयात्रा 21 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए 570 किमी की दूरी तय कर रांची पहुंची. गुरुवार को इसका शुभारंभ बूटी मोड़ से गाजे-बाजे के साथ हुआ.

वाहनों की लगी कतार

इस दौरान झारखंडियों की एक ही पहचान-1932 का खतियान का नारा दिया गया. बूटी मोड़ से पदयात्रा निकाले जाने के कारण जगह-जगह जाम लग गया. वाहन रेंगते दिखे. एक घंटे तक कई जगह सड़कों की यही स्थिति बनी रही. पदयात्रा जब राजभवन पहुंची, तो सड़क को जाम से मुक्ति मिली.

इसे भी पढ़ें

Baidyanath Dham: राष्ट्रपति के आगमन को लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ी, SDM ने किया मंदिर का निरीक्षण

Ganga Dussehra: साहिबगंज में गंगा दशहरा पर मां गंगा की भव्य महाआरती, हर हर गंगे से गूंज उठा तट

Siramtoli Flyover: पूर्वी भारत का सबसे बड़ा केबल स्टे ब्रिज ‘सिरमटोली फ्लाईओवर’, क्यों कहा गया ऐसा…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version