Video : जानिए कोरोना की नई लहर के लिए कितना तैयार है झारखंड का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स

प्रभात खबर ने बातचीत की झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के डायरेक्टर से

By Raj Lakshmi | December 27, 2022 4:43 PM
an image

देश में कोरोना की नई लहर के आने की आशंका फिर से सता रही है. ऐसे में पूरे देश भर में आने वाली नई लहर के लिए पहले से ही तैयारियां शुरू हो चुकी है. प्रभात खबर ने बातचीत की झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के डायरेक्टर से. आखिर किस तरह से रिम्स में कोरोना की आने वाली लहर के लिए तैयारियां कि जा रही है. किस स्तर पर तैयारी की जा रही है. कितने बेड की व्यवस्था कि गइ है. इससे पहले कोरोना की तीन लहर झेल चुका रिम्स इस बार किस तरह से नई लहर को लेकर फ्रिकमंद है और यहां कोरोना का इलाज करवाने के लिए आ रहे मरीजो को किस तरह की सुविधा मिलेगी, जानिए रिम्स के डायरेक्टर से

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version