रवींद्रनाथ टैगोर के भाई ज्योतिरींद्र नाथ का 95वां पुण्य दिवस आज, जानें क्या है उनका रांची कनेक्शन

रांची : गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के भाई ज्योतिरींद्र नाथ टैगोर का आज 95वां पुण्य दिवस है. इस अवसर पर टैगोर हिल परिसर में बुधवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम सह स्प्रिंग उत्सव होगा. पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित मुख्य मंडप (ब्रह्म स्थल) से गुरुदेव के भाई ज्योतिरींद्र का विशेष जुड़ाव रहा है. शाम पांच बजे से श्रद्धांजलि […]

By SumitKumar Verma | March 4, 2020 11:21 AM
an image

रांची : गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के भाई ज्योतिरींद्र नाथ टैगोर का आज 95वां पुण्य दिवस है. इस अवसर पर टैगोर हिल परिसर में बुधवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम सह स्प्रिंग उत्सव होगा. पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित मुख्य मंडप (ब्रह्म स्थल) से गुरुदेव के भाई ज्योतिरींद्र का विशेष जुड़ाव रहा है. शाम पांच बजे से श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा. यह कार्यक्रम प्राकृतिक सौंदर्य और आदिम संस्कृति संरक्षण संस्थान की ओर से हर साल आयोजित किया जाता रहा है. इस अवसर पर खूबसूरत पेंटिंग भी देखने को मिलेंगी.

ज्योतिरींद्र नाथ टैगोर को जानें

महर्षि देवेंद्रनाथ ठाकुर के पांचवें सुपुत्र ज्योतिरींद्र का जन्म वर्ष 1849 में हुआ. वह रवींद्रनाथ टैगोर के बड़े भाई थे. पियानो और वायलिन के कुशन वादक थे. वेस्टर्न संगीत में भी उनकी दक्षता थी. 1884 में अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद बैरागी से हो गये. मुक्ति पाने के लिए शांति की खोज में रांची पहुंचे.

उन दिनों मोरहाबादी पहाड़ी मोरहाबादी गांव के जमींदार बाबू हरिहर सिंह की जमींदारी में थी. ज्योतीरींद्र उनसे मिले और कुछ शर्तों पर 23 अक्तूबर 1908 में 15 एकड़ 80 डिसमिल जमीन पहाड़ी के लिए बंदोबस्त करायी. काफी खर्च कर इस पहाड़ी पर सीढ़ियां बनवायी. सड़कें निकलवायी और ओसली के रेस्ट हाउस में आवश्यक परिवर्तन करके रहने लायक बनवाया. उन्होंने पहाड़ी पर ब्रह्म मंदिर बनावाया और उसे सभी धर्म और संप्रदाय के लोगों की आराधना और ध्यान के लिए स्वतंत्र रखा.

पहाड़ की चोटी पर स्थित है ब्रह्म मंदिर

टैगोर हिल परिसर पर अनवरत पर्यावरण संरक्षण के साथ टैगोर बंधुओं के सर्वमान्य विचारों व आदर्शों के संरक्षण पर आधारित गतिविधि के लिए ब्रह्म मंदिर है. बीच पहाड़ पर स्थित शांति धाम में अनुसंधान, प्रदर्शनी, पुस्तकालय कक्ष, नाट्य, नृत्य, संगीत, चित्रकला के परिचालन सहित समय समय पर चर्चा-परिचर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और बच्चों के लिए विभिन्न कला प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है़ इसका उद्देश्य लोगों में टैगोर दर्शन के प्रति जागृति बढ़ाना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version