Ranchi News : कोकर का ब्राइट लैंड मुहल्ला बना नशेड़ियों का अड्डा

मुहल्ले के लोगों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 12:20 AM
an image

रांची़ कोकर का ब्राइट लैंड, एचबी रोड मुहल्ला (हैदर गली के बगल में स्थित) इन दिनों नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. नशे में युवक मुहल्ले में कोचिंग करने आने वाली छात्राओं के साथ छेड़खानी करते हैं. इतना ही नहीं वह छात्राओं के बगल में जाकर सिगरेट पीते हुए धुआं छोड़ते हैं. नशेड़ियों से छात्राएं ही नहीं, मुहल्ले में रहनेवाली महिलाएं भी परेशान हैं. पूरे मुहल्ले के लोगों ने मिलकर इस संबंध में सदर थाना को आवेदन दिया है. मुहल्लेवासियों का कहना है कि इलाके में गश्त भी नहीं होती है, जिस कारण नशेड़ियों का मनोबल बढ़ रहा है. अगर पुलिस कड़ी कार्रवाई करे, तो नशेड़ी यहां जमावाड़ा लगाने की हिम्मत नहीं करेंगे. बताया जाता है कि इसी मुहल्ले में एक खंडहरनुमा मकान है. उस मकान में नशेड़ी शराब, गांजा, ब्राउन शुगर, सिरप आदि का सेवन करते हैं. उस खंडहरनुमा मकान के आसपास शराब व सिरप की खाली बोतलें व सिगरेट के टुकड़े बिखरे पड़े हैं. आरएलएसवाइ कॉलेज से कोकर चौक तक लगनेवाले ठेला-खोमचा में जुटते हैं नशेड़ी : मुहल्ले के लोगों को कहना है कि रामलखन सिंह यादव कॉलेज से कोकर चौक के बीच जितने भी ठेला-खोमचा हैं, वहां नशे का कारोबार होता है. ठेला-खोमचा वालों के पास हर दिन नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है. मुहल्ले के लोगों का कहना है कि नशेड़ियाें के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता है. ऐसे में यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. ट्रैफिक पुलिस अतिक्रमण अभियान चला कर कई बार ठेला-खोमचा वालों को हटाती है, लेकिन अगले ही दिन उसी जगह पर ठेला-खोमचा लग जाता है. पुलिस यदि गश्त तेज कर दे और नशेड़ियों पर नकेल कसे, तो इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version