Kudmi Andolan: कुड़मी को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल करने की मांग को लेकर बुधवार पांच अप्रैल, 2023 से शुरू हुआ आंदोलन तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. बड़ी संख्या में कुड़मी समाज के लोग खड़गपुर मंडल के खेमाशुलि स्टेशन और आद्रा मंडल के कुसतौर स्टेशन पर रेल पटरियों पर बैठे हुए हैं. इस कारण दक्षिण-पूर्व रेलवे (दपूरे) को अब तक 244 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. इससे रेलवे को करोड़ों का नुकसान हुआ है. अकेले खड़गपुर मंडल को 25 करोड़ रुपये नुकसान होने की खबर है. इस दौरान हजारों यात्री अपने गंतव्य स्टेशनों पर जा नहीं पा रहे हैं. लोग स्टेशनों पर फंसे हुए हैं. शुक्रवार को दपूरे की 71 ट्रेनों को रद्द कर देना पड़ा. आठ अप्रैल (शनिवार) को 72 ट्रेनों को रद्द करने की सूची जरी की गयी है. इनमें लंबी दूरी के साथ कई लोकल ट्रेनें भी शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें