Kurmi Rail Roko Protest: चांडिल में कुड़मी आंदोलनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई जगह धारा 144 लागू

कुड़मी संगठनों के रेल रोको आंदोलन का असर झारखंड में व्यापक रूप से दिख रहा है. झारखंड पुलिस आंदोलन को लेकर काफी अलर्ट है कि आंदोलनकारी स्टेशन के भीतर ना जा सके. इसी बीच सरायकेला में आंदोलनकारी नीमडीह स्टेशन के अंदर जाने की जिद पर अड़ गए. जिसके बाद पुलिस ने आंदोलकारी कुड़मियों पर लाठी चार्ज कर दिया.

By Jaya Bharti | September 20, 2023 2:40 PM
an image

Kurmi Rail Roko Movement: एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर झारखंड में कुड़मी समाज का रेल रोको आंदोलन आज, 20 सितंबर की सुबह से ही जारी है. अपनी मांग को लेकर कुड़मी संगठनों ने आज से रेल टेका, डहर छेंका (रेल रोको-रास्ता रोको) आंदोलन शुरू किया. कुड़मियों के इस आंदोलन का असर झारखंड में व्यापक रूप से दिख रहा है. हालांकि, झारखंड पुलिस आंदोलन को लेकर काफी अलर्ट है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. उधर कुड़मी का आंदोलन जारी है. पुलिस पूरी कोशिश कर रही है. आंदोलनकारी स्टेशन के भीतर ना जा सके. इसी बीच सरायकेला-खरसावां जिला में कुड़मी आंदोलनकारी नीमडीह स्टेशन के अंदर जाने की जिद पर अड़ गए. कुड़मियों ने पथराव भी किया गया. जिसके बाद पुलिस ने आंदोलकारी कुड़मियों पर लाठी चार्ज कर दिया.

लाठीचार्ज में घायल हुए आंदोलनकारी

घटना दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की है. पुलिस के लाठीचार्ज से आंदोलनकारी भागने लगे. कुछ आंदोलनकारी घायल भी हो गए. जिन्हें समाज के लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह ले गए. घटना के बाद चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, दंडाधिकारी सह सीओ सह बीडीओ संजय पांडे घटना स्थल पर पहुंचे और माइकिंग कर आंदोलकारियों को धारा 144 के बारे बताते रहे. इधर लाठी चार्ज के बाद नीमडीह रेलवे फाटक के दोनों ओर किसी भी व्यक्ति के आने जाने पर रोक लगा दी गई. इलाके में नीमडीह थाना प्रभारी तंजील खान, चांडिल के जीआरपी रमेश कुमार, जिला पुलिस बल, आरपीएफ और जीआरपीएफ मोर्चा संभाले हुए हैं.

पुलिस से उलझे आंदलनकारी, कुड़मियों को रोकने में विफल रही पुलिस

बता दें कि कुड़मियों के रेल रोको आंदोलन को लेकर राज्य के विभिन्न स्टेशनों के आस-पास का इलाका पुलिस छावनी तब्दील कर दिया गया है. इधर, पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ थाना अंतर्गत घाघरा स्टेशन और गोमो स्टेशन में रेल चक्का जाम कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे आंदोलनकारियों को पुलिस ने रोका तो कुड़मी समाज के सदस्य की पुलिस के साथ बकझक हो गयी. इस दौरान सोनुआ थाना प्रभारी सोहनलाल से आंदोलनकारियों ने रोकने का कारण पूछा और पुलिस से उलझ गए. जिसके बाद हो हंगामे करते हुए कुड़मी समाज जबरन घाघरा स्टेशन के अंदर चले गए. धनबाद के गोमो स्टेशन में भी यही हाल हुआ. मालूम हो कि सैकड़ों महिला पुरुष छोटे बड़े वाहनों में सवार होकर घाघरा स्टेशन पहुंचे हैं. हालांकि, स्टेशन के भीतर भी सुरक्षा बल तैनात हैं.

यहां लगी धारा 144

चांडिल के नीमडीह स्टेशन में लाठीचार्च के बाद धारा 144 लागू कर दिया गया है. इधर, कुड़मियों के आंदोलन का रौद्र रूप देख धनबाद के गोमो, रांची के मूरी सिल्ली, पश्चिमी सिंहभूम के घाघरा में भी धारा 144 लगा दी गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version