Fodder Scam: लालू यादव की जमानत पर कल होगी सुनवाई, CBI ने कहा- आधी सजा भी नहीं हुई है पूरी
डोरंडा कोषागार मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की जमानत पर सुनवाई कल होगी, लेकिन सीबीआई ने अपने जवाब में कहा है कि उनकी सजा की अवधि आधी भी पूरी नहीं हुई है. उन्हें जमानत दिया जाना उचित नहीं होगा
By Sameer Oraon | April 21, 2022 8:53 AM
रांची: चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की अोर से दायर जमानत याचिका पर 22 अप्रैल को सुनवाई होगी. अदालत के आदेश के आलोक में सीबीआइ की ओर से बुधवार को झारखंड हाइकोर्ट में शपथ पत्र दायर किया गया. बताया जाता है कि सीबीआइ ने अपने जवाब में कहा है कि इस मामले में लालू प्रसाद की आधी सजा अब तक पूरी नहीं हुई है.
वैसी स्थिति में उन्हें जमानत दिया जाना उचित नहीं होगा. पिछली बार लालू प्रसाद की अोर से बताया गया था कि डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में उनकी हिरासत की अवधि 41 माह से अधिक हो चुकी है. सजा की आधी अवधि 30 माह ही होगी. लालू की ओर से क्रिमिनल अपील याचिका दायर की गयी है.
साथ ही आइए दायर कर मामले में आधी से अधिक सजा काटने के आधार पर जमानत देने की मांग की है. सीबीआइ की विशेष अदालत ने 21 फरवरी को चारा घोटाले के मामले (डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की निकासी) में लालू प्रसाद को पांच साल की सजा सुनायी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।