Ranchi News: युवती को इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक मैसेज और वीडियो भेजने के आरोप में मकान मालिक गिरफ्तार

रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में एक युवती को इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक मैसेज और वीडियो भेजने के आरोप में उसी के मकान मालिक को गिरफ्तार किया है.

By Kunal Kishore | October 17, 2024 9:32 PM
an image

Ranchi News : चुटिया थाना की पुलिस ने युवती को इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक मैसेज और वीडियो भेजने के आरोप में गिरफ्तार संदीप साहू को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले में पीड़ित युवती ने उसके खिलाफ चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपी चुटिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

इंस्टाग्राम पर अशलील मैसेज और वीडियो भेजने लगा मकान मालिक

पीड़ित युवती आरोपी के घर में 16-17 महीने से किरायेदार के रूप में रह रही थी. पीड़ित युवती के अनुसार किराया देने को लेकर उसकी बात कभी- कभी मकान मालिक संदीप साहू के साथ होती थी. परिचित होने की वजह से पहले संदीप साहू ने इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट भेजा और फ्रेंड लिस्ट में शामिल हो गया. इसके बाद आरोपी युवती को इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने लगा. पहले तो युवती ने लोक- लज्जा के भय से इस बात को किसी को नहीं बतायी. लेकिन बाद में आरोपी युवती को होटल जाने के लिए दबाव बनाने लगा. लेकिन युवती के विरोध करने पर आरोपी वहां से भाग निकला.

युवती को फ्लैट चलने को कहा, जबरन हाथ पकड़ने का किया प्रयास

फिर से आरोपी ने 15 अक्तूबर को अपने फ्लैट में चलने के लिए कहने लगा. युवती ने जब इसका विरोध किया, तब उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी. 16 अक्तूबर को जब युवती अपने कमरे में थी, तब संदीप साहू वहां आकर युवती का हाथ पकड़ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. लेकिन युवती के विरोध करने पर वह भाग निकला. तब युवती ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और फिर मामले की जानकारी चुटिया थाना की पुलिस को. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

Also Read: कलयुगी पिता ने बेटे को टांगी से काटकर मारा, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version