रांची. रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआइ) के तहत दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन नगरा टोली स्थित स्वर्णभूमि बैंक्वेट हॉल में किया गया है. सेमिनार 23 मार्च तक चलेगा. इसमें देश के प्रसिद्ध डायबिटीज रोग विशेषज्ञ बीमारी के इलाज और उसकी नयी तकनीक पर व्याख्यान देंगे. आयोजन समिति के सचिव डॉ विनय ढ़ढानिया और डॉ अजय छाबड़ा ने बताया कि दो दिवसीय सेमिनार में श्रीनगर से डॉ एएच जरगर, हरियाणा से डॉ संजय कालरा, मुंबई से डॉ विजय पानिकर व डॉ दीपक के जुमानी और कोलकाता से डॉ एके सिंह व डॉ जेजे मुखर्जी सहित कई डॉक्टर सम्मिलित होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें