Memorial ceremony news : जिंदगी लंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए : सुधांशु त्रिवेदी

राज्य के जाने-माने कारोबारी रहे स्व प्रेम कुमार पोद्दार की स्मृति में रविवार को सीसीएल के कन्वेंशन सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्यसभा सदस्य प्रो सुधांशु त्रिवेदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | August 4, 2025 1:03 AM
an image

रांची. राज्य के जाने-माने कारोबारी रहे स्व प्रेम कुमार पोद्दार की स्मृति में रविवार को सीसीएल के कन्वेंशन सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्यसभा सदस्य प्रो सुधांशु त्रिवेदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- जिंदगी लंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए. कम समय के लिए जलनेवाला पूजा की लौ ही प्रभावी होती है. लंबे समय तक जलनेवाला भूसे का ढेर प्रभावी नहीं होता है. हमारे देश में सारे धनिक सेठ कहे जाते हैं. सेठ पैसा से नहीं, श्रेष्ठ शब्द से आया है. श्रेष्ठ वही होते थे, जो कमाई का हिस्सा मंदिर, धर्मशाला, समाजसेवा में लगाते थे. भारत ही ऐसा देश है, जहां आज भी मंदिरों में मुफ्त भोजन मिलता है. भारत की यही परंपरा इसे महान बनाती है.

कोशिश हो रही है हमारी परंपरा को कमजोर करने की

टूट रही है पारिवारिक व्यवस्था

रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि आज हमारे समाज की पारिवारिक व्यवस्था टूट रही है. वृद्धाश्रम खोले जा रहे हैं. परिवार टूटेगा, तो देश को टूटने से कोई नहीं बचा सकता है. श्री सेठ ने कहा कि प्रेम जी के परिवार से 40-45 साल का संबंध रहा है. साथ में कई सामाजिक कार्य में साथ रहे. उनके साथ काम करने से हमेशा मोटिवेशन मिला.

बीमारी के बावजूद उत्साह और साहस से जिंदगी जिया

काफी कुछ सीखने का मौका मिला

अतिथियों का स्वागत करते हुए पूर्व सांसद महेश कुमार पोद्दार ने कहा- प्रेम कुमार पोद्दार हमारे परिवार के सदस्य ही नहीं, मार्गदर्शक भी थे. संयुक्त परिवार में रहते हुए उनसे काफी कुछ सीखने का मौका मिला. धन्यवाद ज्ञापन स्व प्रेम कुमार पोद्दार के पुत्र पुनीत कुमार पोद्दार ने किया. गणमान्य अतिथियों का परिचय उनके परिवार से सदस्य अवध पोद्दार, एलिना पोद्दार, वसुधा पोद्दार व आइआइसीएम के पूर्व कार्यकारी निदेशक प्रो सुदीप घोष ने किया. इस मौके पर स्व पोद्दार की पत्नी पुष्पा पोद्दार, अंजना पोद्दार, वेदांत मित्तल, सांसद मनीष जायसवाल, विधायक सरयू राय, रामेश्वर उरांव, नवीन जायसवाल, पूर्व आइएएस डीके तिवारी, अरुण कुमार सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version