Lightning in Jharkhand: झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात से 16 लोगों की मौत हो गयी है. 28 लोग घायल हुए हैं. वज्रपात की ये घटनाएं अलग-अलग जिलों में हुई हैं. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के रिपोर्ट्स से मिली खबरों के मुताबिक, शुक्रवार को हजारीबाग में सबसे ज्यादा 3 लोगों की मौत हुई और 17 लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा गिरिडीह जिले में 2, जामताड़ा के नाला, सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह, लातेहार जिले के बालूमाथ, चाईबासा के नोवामुंडी, गुमला जिले के नाथपुर गांव, रांची के अनगड़ा और दुमका जिले के सरैयाहाट के थानदारी गांव में एक-एक व्यक्ति की ठनका गिरने से मौत हुई है.
बरकट्ठा में एक की मौत 3 घायल
हजारीबाग जिले में अलग-अलग जगहों पर वज्रपात में 3 लोगों की मौत हो गयी और 17 अन्य घायल हो गये. बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम केंदुआ महुआटांड बेडोकला निवासी प्रयाग यादव (50) पेड़ के नीचे खड़े होकर बच रहे थे. वज्रपात हुआ और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक की पत्नी डोमनी देवी (45), सुंदरी देवी (40) और उमा देवी (28) गंभीर रूप से घायल हो गयीं. सभी अपने-अपने खेतों में मकई लगाकर लौट रहे थे.
चेचकप्पी में 1 की मौत, बेबी खातून गंभीर रूप से झुलसीं
ग्राम चेचकप्पी निवासी पूर्व चौकीदार इसाक अंसारी की पत्नी जसीमा खातून (62) की भी वज्रपात से मौत हो गयी. बेबी खातून (41) गंभीर रूप से झुलस गयीं. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चौपारण में वज्रपात से महिला की मौत
चौपारण के जगदीशपुर में वज्रपात की चपेट में आने से करिश्मा देवी (28) की मौत हो गयी. वह खेत में काम कर रही थी. तेज बारिश के बीच वह घर लौट रही थी, लेकिन तभी वज्रपात हुआ और उसकी मौत हो गयी.
भेलवारा चपवा गांव में 4 महिला समेत 6 घायल
सदर प्रखंड के भेलवारा चपवा गांव में धान रोप रही 4 महिला समेत 6 लोग वज्रपात से घायल हो गयीं. घायलों में इंजवा देवी, सुमित्रा देवी, पुरनी मसोमात, ईश्वर राम, तान्या कुमारी, संतोष राम के नाम शामिल हैं. सभी चपवा के खेत में करीब 4 बजे धान रोप रहीं थीं.
चुरचू में खेत में काम कर रहे 5 लोग घायल
चुरचू प्रखंड के इंदरा गांव में वज्रपात से खेत में काम रहे किसान और धान रोपने में लगे मजदूर घायल हो गये. घायलों में धनेश्वर यादव, गुड़िया देवी, कंचन देवी, रेखा देवी, सुधीर यादव के नाम शामिल है. वज्रपात की तीव्रता इतनी अधिक थी कि खेत का पानी उबलने लगा. खेत में काम रही महिलाएं अचेत होकर गिर गयीं.
नवादा में 2 महिलाएं हुईं घायल
नवादा के अंशिका यादव, लुपुंग निवासी सुषमा देवी घायल हो गयीं हैं. अंशिका देवी के पिता ने बताया कि अंशिका घर में सोयी हुई थी. अचनाक वज्रपात होने से असहज महसूस करने लगी.
पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी में संगीता कैरम की मौत
पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी प्रखंड के जेटेया थानांतर्गत कातिकोड़ा निवासी रतना कैरम की पत्नी संगीता कैरम (39) की गुरुवार को वज्रपात से मौत हो गयी. महिला भुईयां टोला स्थित खेत में रोपनी के बाद कातिकोड़ा बड़ा टोला में अपने घर लौट रही थी. चांदनी चौक पर बिजली गिरी और वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. टीएमएच नोवामुंडी में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
नीमडीह में वज्रपात से किसान समेत 3 की मौत
सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड के बामनी गांव में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से किसान भूदेव महतो (61) की मौत हो गयी. भूदेव दोपहर करीब 3 बजे अपने खेत में धान रोपाई कर रहे मजदूरों को पैसे देने जा रहा था. गुरुवार को ही ईचागढ़ के छोटा चुनचूड़ियां और टिकर गांव में धान रोपने के दौरान 2 महिलाओं की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गयी थी.
लातेहार में कई जगह गिरा ठनका, 1 की मौत, 1 रेफर
लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत झाबर गांव में वज्रपात की 2 अलग-अलग घटनाओं में एक युवक की मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल एक महिला को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. झाबर ग्राम के सूइयांटोला में घर के सामने बैठकर आनंद उरांव (28) पिता रामदेव उरांव खाना खा रहा था. घर के सामने सखुआ के पेड़ पर ठनका गिरा और उसकी चपेट में आने से आनंद गंभीर रूप से झुलस गया. उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं, झाबर पंचायत के डेंबू गांव में खेत में काम कर लौट रही सुर्मिला देवी पति धर्मेंद्र यादव अचानक वज्रपात की चपेट में आ गयी. बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया.
जामताड़ा में एक महिला की मौत
जामताड़ा जिले के नाला थाना क्षेत्र के भालजोड़िया गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. गणेश मल्लिक की पत्नी कल्याणी मल्लिक (48) गांव के समीप खेत में धान रोपाई कर रही थी. दोपहर में हुई बारिश एवं वज्रपात के कारण उसकी मृत्यु हो गयी.
सरैयाहाट में धानरोपनी के दौरान महिला की मौत
दुमका जिले के सरैयाहाट के थानदारी गांव में शुक्रवार को धनरोपनी के दौरान वज्रपात से उषा देवी (20) की मौत हो गयी, जबकि बबीता देवी घायल हो गयी. उसका इलाज सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
गुमला के घाघरा में वृद्ध की मौत
गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के नाथपुर गांव निवासी भैयाराम उरांव (67) की मौत वज्रपात की चपेट में आने से शुक्रवार को शाम हो गयी. परिजनों ने बताया कि भैया राम खेत में मवेशी चराने गया था. बारिश होने लगी, तो भैया राम मवेशी लेकर घर आने लगा. इसी बीच रास्ते में बारिश के साथ वज्रपात से उसकी मौत हो गयी. दो बकरियां भी मर गयीं.
वज्रपात से गिरिडीह जिले में 2 लोगों की मौत, 5 घायल
गिरिडीह जिले के तिसरी, जमुआ और हीरोडीह में 2 लोगों की मौत हो गयी. तिसरी थाना क्षेत्र के कटकोको गांव में रमेश टुडू (38) की मौत हो गयी और 3 लोग घायल हो गये. धर्मपुर पंचायत के श्यामसिंह नावाडीह में धनरोपनी के दौरान वज्रपात से मंसूर अंसारी की पत्नी बिलवा खातून (42) की मौत हो गयी. हीरोडीह थाना क्षेत्र के रेंबा में पतारडीह के निवासी प्रेम मंडल की पत्नी प्रमिला देवी(32) की मौत हो गयी. रेंबा के मनोज मंडल की पत्नी लुखरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. कठवारा के प्रकाश मंडल की पत्नी मनवा देवी घायल हो गयी. 3 महिलाएं धान के खेत में काम कर रहीं थीं.
रांची में ठनका गिरने से 1 की मौत, 4 घायल
राजधानी रांची के अनगड़ा की हेसल पंचायत के मंझिलाटोली में सीता देवी (44) की मौत हो गयी, जबकि उसकी पुत्री आशा कुमारी (22) झुलस गयी. देवरी थाना क्षेत्र के नेकपुरा गांव में विनय राय (28), बसंती देवी (55) और सुमित्रा देवी (55) ठनका गिरने से घायल हो गयीं. तीनों खेत में काम कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें
धनबाद में झरिया के इंदिरा चौक पर 8 साल बाद फिर धंसी जमीन, मिनी ट्रक गड्ढे में गिरा
Shravani Mela: झारखंड के इस प्राचीन शिवालय में राजा विक्रमादित्य करते थे भोलेनाथ की आराधना
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह