Lightning Strike Kills 7 in Jharkhand: झारखंड में वज्रपात ने 7 लोगों की जानें ले लीं. मृतकों में 3 महिला हैं. राजधानी रांची से सटे खूंटी में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी, तो हजारीबाग के चौपारण में एक की मौत हो गयी और एक घायल हो गया. सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ में अलग-अलग जगहों पर धान की रोपाई कर रही 2 महिलाओं की वज्रपात से मौत हो गयी. सिमडेगा के जलडेगा में भी वज्रपात से 2 लोगों की मौत हुई. कोडरमा के चंदवारा में ठनका गिरने से पुत्र की मृत्यु हो गयी और पिता घायल हो गये.
कोडरमा के चंदवारा में ठनका गिरने से पुत्र की मौत, पिता घायल
कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के पिपराडीह स्टेशन के नजदीक गुरुवार को दोपहर में वज्रपात से चंदवारा पश्चिमी निवासी पवन कुमार (25) की मौत हो गयी, जबकि उसके पिता गोविंद साव गंभीर रूप से घायल हो गये. गोविंद साव को सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया गया है.
सिमडेगा में वज्रपात की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत
सिमडेगा जिले के जलडेगा प्रखंड के लोंबोई बाड़ीसेमर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों के नाम सुरेश गोंड (45) और राजकिशोर गोंड (38) हैं. ये लोग ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने गये थे. खेत की जोताई करने के बाद घर लौटते समय हल्की बारिश के साथ वज्रपात हुआ. इसकी चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ट्रैक्टर चालक टिनगिना निवासी रमेश साय भी बेहोश हो गया. होश में आने के बाद उसने परिजनों के घर जाकर घटना की जानकारी दी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ईचागढ़ में 2 महिलाओं की वज्रपात से मौत
सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत ईचागढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक ही समय 2 अलग-अलग गांवों में धान रोपाई करती 2 महिला की वज्रपात से मौके पर ही मौत हो गयी. दोनों ईचागढ़ के छोटा चुनचुड़िया गांव की मंगली महतो (33) और टीकर गांव की सारथी गोप (40) है.
हजारीबाग के चौपारण में साले की मौत, जीजा घायल
हजारीबाग जिले के चौपारण के जगदीशपुर में वज्रपात की चपेट में आने से बंटी कुमार (17), पिता सहदेव भुइयां की मौत हो गयी. उसका जीजा प्रकाश भुइयां (30) पिता नांदो भुइयां, ग्राम बेंदुवारा गंभीर रूप से झुलस गया. बंटी व प्रकाश 2 अन्य लोगों के साथ खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हो गया. स्थानीय लोग अचेत पड़े बंटी और उसके जीजा को अनुमंडल अस्पताल बरही ले गये. यहां डॉक्टरों ने बंटी कुमार को मृत घोषित कर दिया.
खूंटी में वज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत
खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के जरगा टोला किताडीह में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतिका की पहचान शीतला देवी (45) के रूप में हुई है. वह अपने खेत में 3 अन्य महिलाओं के साथ धनरोपनी कर रही थी. इसी क्रम में हल्की बारिश के साथ वज्रपात हुआ और उसकी मौत हो गयी. अन्य महिलाएं बाल-बाल बच गयीं.
दुमका के जामा में 2 बछिया मरी
दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के नाचानगरिया पंचायत अंतर्गत झिलुआ गांव के किसान महादेव मुर्मू की 2 बछिया वज्रपात की चपेट में आ गयी, जिससे दोनों ही मर गयी. दोनों बछिया मैदान में चर रही थी.
इसे भी पढ़ें
Crime News: 22 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार, नगद और मोबाइल फोन बरामद
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह