Lightning Strike Kills: झारखंड में वज्रपात से 3 महिला समेत 7 की मौत, 2 घायल

Lightning Strike Kills: झारखंड में वज्रपात से एक दिन में 3 महिला समेत 7 लोगों की मौत हो गयी. 2 अन्य घायल हो गये. वज्रपात की ये घटनाएं खूंटी, हजारीबाग, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और कोडरमा जिले में हुई. सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां जिले में 2-2 लोगों की मौत हुई, जबकि कोडरमा, खूंटी और हजारीबाग में एक-एक व्यक्ति की वज्रपात की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी.

By Mithilesh Jha | July 18, 2025 5:05 AM
an image

Lightning Strike Kills 7 in Jharkhand: झारखंड में वज्रपात ने 7 लोगों की जानें ले लीं. मृतकों में 3 महिला हैं. राजधानी रांची से सटे खूंटी में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी, तो हजारीबाग के चौपारण में एक की मौत हो गयी और एक घायल हो गया. सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ में अलग-अलग जगहों पर धान की रोपाई कर रही 2 महिलाओं की वज्रपात से मौत हो गयी. सिमडेगा के जलडेगा में भी वज्रपात से 2 लोगों की मौत हुई. कोडरमा के चंदवारा में ठनका गिरने से पुत्र की मृत्यु हो गयी और पिता घायल हो गये.

कोडरमा के चंदवारा में ठनका गिरने से पुत्र की मौत, पिता घायल

कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के पिपराडीह स्टेशन के नजदीक गुरुवार को दोपहर में वज्रपात से चंदवारा पश्चिमी निवासी पवन कुमार (25) की मौत हो गयी, जबकि उसके पिता गोविंद साव गंभीर रूप से घायल हो गये. गोविंद साव को सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया गया है.

सिमडेगा में वज्रपात की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत

सिमडेगा जिले के जलडेगा प्रखंड के लोंबोई बाड़ीसेमर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों के नाम सुरेश गोंड (45) और राजकिशोर गोंड (38) हैं. ये लोग ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने गये थे. खेत की जोताई करने के बाद घर लौटते समय हल्की बारिश के साथ वज्रपात हुआ. इसकी चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ट्रैक्टर चालक टिनगिना निवासी रमेश साय भी बेहोश हो गया. होश में आने के बाद उसने परिजनों के घर जाकर घटना की जानकारी दी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ईचागढ़ में 2 महिलाओं की वज्रपात से मौत

सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत ईचागढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक ही समय 2 अलग-अलग गांवों में धान रोपाई करती 2 महिला की वज्रपात से मौके पर ही मौत हो गयी. दोनों ईचागढ़ के छोटा चुनचुड़िया गांव की मंगली महतो (33) और टीकर गांव की सारथी गोप (40) है.

हजारीबाग के चौपारण में साले की मौत, जीजा घायल

हजारीबाग जिले के चौपारण के जगदीशपुर में वज्रपात की चपेट में आने से बंटी कुमार (17), पिता सहदेव भुइयां की मौत हो गयी. उसका जीजा प्रकाश भुइयां (30) पिता नांदो भुइयां, ग्राम बेंदुवारा गंभीर रूप से झुलस गया. बंटी व प्रकाश 2 अन्य लोगों के साथ खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हो गया. स्थानीय लोग अचेत पड़े बंटी और उसके जीजा को अनुमंडल अस्पताल बरही ले गये. यहां डॉक्टरों ने बंटी कुमार को मृत घोषित कर दिया.

खूंटी में वज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत

खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के जरगा टोला किताडीह में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतिका की पहचान शीतला देवी (45) के रूप में हुई है. वह अपने खेत में 3 अन्य महिलाओं के साथ धनरोपनी कर रही थी. इसी क्रम में हल्की बारिश के साथ वज्रपात हुआ और उसकी मौत हो गयी. अन्य महिलाएं बाल-बाल बच गयीं.

दुमका के जामा में 2 बछिया मरी

दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के नाचानगरिया पंचायत अंतर्गत झिलुआ गांव के किसान महादेव मुर्मू की 2 बछिया वज्रपात की चपेट में आ गयी, जिससे दोनों ही मर गयी. दोनों बछिया मैदान में चर रही थी.

इसे भी पढ़ें

Heavy Rain Havoc: झारखंड में भारी बारिश के बीच 3 जिलों में सभी स्कूल बंद, भीम बराज के 40 में 38 फाटक खोले गये

हंटरगंज और धुरकी में हुई सबसे ज्यादा बारिश, अगले 3 घंटे में देवघर समेत 5 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट

Crime News: 22 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार, नगद और मोबाइल फोन बरामद

Maiya Samman Yojana: 3 किस्त के बाद नहीं मिला मंईयां सम्मान, पेंशन के लिए भी बैंक-प्रखंड के चक्कर काट रही महिलाएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version