रांची. शराब माफिया गणेश गोराई को बुधवार को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उसे मांडर टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया. टीम ने अवैध शराब के साथ दो वाहन भी जब्त किये. विभाग की टीम काफी दिनों से उसे पकड़ने का प्रयास कर रही थी. पिछले दिनों भी टीम ने उसे गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया था, पर वह अंतिम समय में चकमा देकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार गणेश गोराई लोहरदगा से अवैध शराब लेकर रांची आ रहा था. टीम को पहले से उसके रांची आने की जानकारी मिल गयी थी. गणेश गोराई अपने चार पहिया वाहन से आगे चल रहा था, जबकि पीछे पिकअप वैन में अवैध शराब लदी थी. वैन के ऊपर चारों ओर से चिप्स के पैकेट रखे हुए थे. टीम ने पिकअप वैन के चालक राजदेव राम को भी गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसके द्वारा बताये गये नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित गोदाम से भी शराब तैयार करने की सामग्री जब्त की गयी. विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जब्त की गयी शराब की बाजार मूल्य लगभग 20 लाख रुपये है. टीम ने लगभग 300 पेटी अवैध शराब जब्त की.
संबंधित खबर
और खबरें