Liquor Raid Ranchi: लाइन होटल में कहां से आयी इतनी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, पुलिस हैरान, मालिक गिरफ्तार

Liquor Raid Ranchi: रांची-जमशेदपुर रोड पर स्थित एक लाइन होटल से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर की खेप बरामद की है. पुलिस ने डीआईजी को मिली सूचना के आधार पर अपना पंजाबी ढाबा में छापेमारी की. होटल मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Rupali Das | May 30, 2025 7:47 AM
an image

Liquor Raid Ranchi| नामकुम, राजेश वर्मा: झारखंड पुलिस ने छापेमारी में एक लाइन होटल से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की है. शराब की खेप मिलने के बाद होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर, पुलिस इस बात से हैरान है कि लाइन होटल में इतनी भारी मात्रा में शराब कैसे पहुंची.

होटल मालिक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने रांची-जमशेदपुर रोड के लदनापीड़ी स्थित अपना पंजाबी ढाबा में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने लाइन होटल से विभिन्न ब्रांड के 44.980 लीटर बीयर एवं अंग्रेजी शराब जब्त की है. इसके साथ ही पुलिस ने होटल मालिक सुखप्रीत सिंह पिता रणवीर सिंह अमेठिया नगर नामकुम के रहने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डीआईजी को मिली थी सूचना

मामले के संबंध में बताया गया कि डीआईजी सह एसएसपी को मिली सूचना के आधार पर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने बुधवार की देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे छापामारी कर होटल की तलाशी ली. छापेमारी में पुलिस ने कैश काउंटर के नीचे सफेद बोरे में 83 पीस गौड़ फादर बीयर एवं मैकडोनल्ड्स, सिग्नेचर सहित अन्य ब्रांड की 14 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की. वहीं, मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस टीम में डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय, पुअनि रंजीत कुमार, सअनि ललन सिंह, सअनि मस्तगिर हेम्बरोम, रिजर्व गार्ड धनंजय पांडेय और राहुल प्रताप सिंह शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

‘झारखंड को स्पेशल हेल्थ पैकेज, रांची में AIIMS और 5 मेडिकल कॉलेज’ मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दोहरायी मांग

16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया पहुंचे देवघर, बाबा बैद्यनाथ मंदिर में टीम ने की पूजा-अर्चना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version