होटल मालिक गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने रांची-जमशेदपुर रोड के लदनापीड़ी स्थित अपना पंजाबी ढाबा में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने लाइन होटल से विभिन्न ब्रांड के 44.980 लीटर बीयर एवं अंग्रेजी शराब जब्त की है. इसके साथ ही पुलिस ने होटल मालिक सुखप्रीत सिंह पिता रणवीर सिंह अमेठिया नगर नामकुम के रहने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
डीआईजी को मिली थी सूचना
मामले के संबंध में बताया गया कि डीआईजी सह एसएसपी को मिली सूचना के आधार पर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने बुधवार की देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे छापामारी कर होटल की तलाशी ली. छापेमारी में पुलिस ने कैश काउंटर के नीचे सफेद बोरे में 83 पीस गौड़ फादर बीयर एवं मैकडोनल्ड्स, सिग्नेचर सहित अन्य ब्रांड की 14 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की. वहीं, मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस टीम में डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय, पुअनि रंजीत कुमार, सअनि ललन सिंह, सअनि मस्तगिर हेम्बरोम, रिजर्व गार्ड धनंजय पांडेय और राहुल प्रताप सिंह शामिल थे.
इसे भी पढ़ें
‘झारखंड को स्पेशल हेल्थ पैकेज, रांची में AIIMS और 5 मेडिकल कॉलेज’ मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दोहरायी मांग
16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया पहुंचे देवघर, बाबा बैद्यनाथ मंदिर में टीम ने की पूजा-अर्चना