ACB की रडार पर विनय चौबे के रिश्तेदार समेत पांच, पूछताछ के लिए नोटिस जारी

Liquor Scam: झारखंड शराब घोटाला मामले में एसीबी लगातार एक्शन में है. आईएएस अधिकारी विनय चौबे की गिरफ्तारी के बाद अब उनके रिश्तेदार समेत पांच लोग एसीबी के रडार पर हैं. इन्हें नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

By Rupali Das | May 27, 2025 8:04 AM
an image

Liquor Scam: झारखंड शराब घोटाला मामले में एसीबी की कार्रवाई जारी है. एंटी करप्शन ब्यूरो ने अब गिरफ्तार आईएएस विनय चौबे के रिश्तेदार समेत पांच लोगों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. जानकारी के अनुसार, इन पांच लोगों में एक कंपनी के प्रतिनिधि उमाशंकर सिंह, विनय कुमार सिंह, पूर्व उत्पाद सचिव विनय चौबे के रिश्तेदार क्षितिज त्रिवेदी, चार्टर्ड अकाउंटेंट धनंजय कुमार और उपेंद्र शर्मा शामिल हैं. इन सभी को 41ए के तहत नोटिस भेजा गया है.

5 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

बता दें कि झारखंड शराब घोटाला में अब तक एसीबी पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें से विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को 20 मई को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, जियाडा के रीजनल डॉयरेक्टर और जेएसबीसीएल के तत्कालीन जीएम सुधीर कुमार, वर्तमान जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार दास व मार्शन के प्रतिनिधि नीरज को 22 मई को गिरफ्तार किया गया था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एसीबी ने किया था गिरफ्तार

मालूम हो कि झारखंड शराब घोटाला मामले में 20 मई को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएएस अधिकारी विनय चौबे को गिरफ्तार किया था. करीब 100 करोड़ के शराब घोटाला मामले में तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे और उत्पाद विभाग के अधिकारी गजेंद्र सिंह की गिरफ्तारी हुई है. विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को एसीबी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था. इसके बाद जज ने दोनों को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. लेकिन तबीयत खराब होने के बाद वर्तमान में विनय चौबे रिम्स में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें आतंकवाद पर राजनीति! भाजपा ने पूछा- सुप्रियो झामुमो के प्रवक्ता हैं या पाकिस्तान के?

JSBCL के गोदाम का टेंडर रद्द

इधर, झारखंड स्टेट बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में गोदाम के लिए निकाला गया टेंडर रद्द कर दिया गया है. बताया गया कि राज्य के जिन जिलों में जेएसबीसीएल का गोदाम नहीं, वहां गोदाम के लिए टेंडर आमंत्रित किया गया था. लेकिन जेएसबीसीएल ने जारी किये गये शुद्धि पत्र में अपरिहार्य कारण बताते हुए सोमवार को टेंडर रद्द कर दिया.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में बकरी चोरी करने आये छत्तीसगढ़ के लोगों की जमकर हुई कुटाई

Koderma News: कोसमाडी गांव में जंगली हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version