ranchi news : शराब घोटाला मामले में सिद्धार्थ सिंघानिया व अमित प्रकाश ने बयान दर्ज कराने के लिए भेजा बंदी पत्र

शराब घोटाला मामला के आरोपी और जेल में बंद छत्तीसगढ़ के कारोगारी सिद्धार्थ सिंघानिया और सेवानिवृत्त उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश ने बयान दर्ज कराने के लिए अदालत को बंदी पत्र भेजा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2025 1:15 AM
an image

रांची. शराब घोटाला मामला के आरोपी और जेल में बंद छत्तीसगढ़ के कारोगारी सिद्धार्थ सिंघानिया और सेवानिवृत्त उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश ने बयान दर्ज कराने के लिए अदालत को बंदी पत्र भेजा है. उन्होंने जेल प्रशासन को बंदी पत्र भेजा, जहां से जेल प्रशासन ने एसीबी कोर्ट में भेज दिया है. अब उनका 164 का बयान संबंधित कोर्ट अथवा उस कोर्ट द्वारा किसी न्यायिक दंडाधिकारी को नियुक्त कर उनका बयान दर्ज कराया जा सकता है. गौरतलब है कि एसीबी ने शराब कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया था, जबकि अमित प्रकाश को रांची से ही गिरफ्तार किया गया था.

गजेंद्र सिंह ने दी है कई अहम जानकारी दी

मामले में हुई है 10 गिरफ्तारी

शराब घोटाला मामले में पूर्व सचिव विनय कुमार चौबे, पूर्व संयुक्त आयुक्त उत्पाद गजेंद्र सिंह, जीएम वित्त सुधीर कुमार दास, जीएम ऑपरेशन सह वित्त सुधीर कुमार, सेवानिवृत्त उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश, शराब कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया, ओम साईं कंपनी के निदेशक अतुल कुमार सिंह व मुकेश मनचंद, विधु गुप्ता, मार्सन कंपनी के झारखंड प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version