Liquor Scam: जेल में बंद आईएएस विनय चौबे की बिगड़ी तबीयत, रिम्स में किया गया भर्ती

Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में होटवार जेल में बंद वरिष्ठ आईएएस विनय चौबे की कल गुरुवार की शाम अचानक तबीयत बिगड़ गयी. अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने के बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया. इधर 21 मई को गिरफ्तार 3 अन्य आरोपियों को 3 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

By Dipali Kumari | May 23, 2025 10:35 AM
an image

Liquor Scam: झारखंड में 38 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार वरिष्ठ आईएएस विनय चौबे की कल गुरुवार की शाम अचानक तबीयत बिगड़ गयी. होटवार स्थित बिरसा मुंडा कारागार में बंद विनय चौबे का अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ गया. जांच के बाद उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया. शाम करीब 5:30 बजे उन्हें सेंट्रल इमरजेंसी में लाया गया, जहां उनकी जांच की गयी और सैंपल लिये गये.

हाई बीपी और किडनी की समस्या से पीड़ित हैं विनय चौबे

विनय चौबे को जांच के बाद मेडिसिन विभाग के डॉ ऋषि तुहीन गुड़िया की देखरेख में पेइंग वार्ड में भर्ती किया गया. विनय चौबे हाई बीपी और किडनी की समस्या से पीड़ित हैं. इससे पहले अदालत में आइएएस विनय चौबे की ओर से दायर आवेदन पर सुनवाई हुई थी, जिसके बाद जेल अधीक्षक को इलाज कराने का निर्देश दिया गया था.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

3 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजे गये 3 अन्य आरोपी

इधर शराब घोटाला मामले में 21 मई को गिरफ्तार सुधीर कुमार दास, सुधीर कुमार और नीरज कुमार सिंह को कल गुरुवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने सुनवाई के बाद तीनों को 3 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. तीनों आरोपी 3 जून तक होटवार स्थित बिरसा मुंडा कारागार में बंद रहेंगे. इस मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सबसे पहले 20 मई को वरिष्ठ आईएएस विनय चौबे और गजेंद्र सिंह की गिरफ्तारी हुई थी.

इसे भी पढ़ें

Cannes Film Festival: कांस फिल्म फेस्टिवल में झारखंड की गूंज, लॉन्च हुआ संथाली फिल्म ‘सुंडी’ का पोस्टर

मुख्यमंत्री सारथी योजना का असर, झारखंड के 45 युवाओं को मिला फॉक्सकॉन इंडिया में रोजगार

Birsa Zoological Park: बिरसा जैविक उद्यान में शेरनी प्रियंका की मौत, डॉक्टरों ने ये बतायी मौत की वजह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version