अगले माह होगी दुकान की लॉटरी, जुलाई से निजी हाथों में खुदरा शराब की बिक्री

Liquor Shop Lottery News: शराब की बोतल पर लगे क्यूआर कोड के माध्यम से इसके असली-नकली होने की जांच की जा सकेगी. खुदरा शराब दुकानों में ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने की बात कही गयी है. नयी नीति के तहत अधिक बिक्री करने वाले दुकानदारों को अतिरिक्त लाभ दिया जायेगा. झारखंड शराब व्यापारी संघ ने नयी उत्पाद नीति का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि इससे राजस्व की वृद्धि होगी और शराब कारोबार में पारदर्शिता आयेगी.

By Mithilesh Jha | May 22, 2025 9:16 PM
feature

Liquor Shop Lottery News: झारखंड में नयी उत्पाद नीति को कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद अधिसूचना जारी कर दी गयी है. विभाग द्वारा उत्पाद नीति से जिलों को अवगत कराया जायेगा. जिला स्तर पर दुकानों की संख्या निर्धारित की जायेगी. दुकानों की संख्या उपायुक्त की देखरेख में तय होगी. राज्य में वर्तमान में 1452 खुदरा शराब की दुकानें हैं. दुकानों की संख्या 1600 तक हो सकती है. खुदरा शराब दुकान की बंदोबस्ती ई लॉटरी के माध्यम से होगी. इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है. दुकानों की लॉटरी 15 जून तक शुरू हो सकती है. जुलाई से नयी उत्पाद नीति के तहत खुदरा शराब दुकान का संचालन किया जायेगा. राज्य में खुदरा शराब की बिक्री से तीन हजार करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

सेंट्रल कमांड कंट्रोल सेंटर की स्थापना

नयी उत्पाद नीति के तहत शराब बिक्री की निगरानी के लिए सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की जायेगी. इसके तहत सभी खुदरा शराब दुकान, गोदाम व चेक पोस्ट की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से की जायेगी. शराब आपूर्ति करने वाले वाहनों की निगरानी जीपीएस ट्रैकिंग के माध्यम से की जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

क्यूआर कोड से होगी असली-नकली शराब की जांच

शराब की बोतल पर लगे क्यूआर कोड के माध्यम से इसके असली-नकली होने की जांच की जा सकेगी. खुदरा शराब दुकानों में ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने की बात कही गयी है. नयी नीति के तहत अधिक बिक्री करने वाले दुकानदारों को अतिरिक्त लाभ दिया जायेगा. झारखंड शराब व्यापारी संघ ने नयी उत्पाद नीति का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि इससे राजस्व की वृद्धि होगी और शराब कारोबार में पारदर्शिता आयेगी.

इसे भी पढ़ें

केंद्रीय योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही राज्य सरकार, गोविंदपुर रोड स्टेशन के उद्घाटन समारोह में बोले दीपक बिरुआ

520 बेड वाले आदिवासी छात्रावास का भूमि पूजन करने के बाद बोले हेमंत सोरेन- छात्र-छात्राओं को देंगे सभी संसाधन

हेमंत सोरेन कैबिनेट के 10 बड़े फैसले, अल्पसंख्यक स्कूलों के छात्रों को मुफ्त किताबें, आउटसोर्सिंग स्टाफ को आरक्षण का लाभ

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के 3 स्टेशनों का उद्घाटन, मिलेंगी इतनी सुविधाएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version