Ranchi news : झारखंड में अब मनरेगा से होगी लीची की खेती

लीची अनुसंधान संस्थान मुजफ्फरपुर से ली जायेगी तकनीकी सलाह.

By RAJIV KUMAR | July 11, 2025 11:49 PM
an image

मनोज सिंह, रांची.

मनरेगा के तहत अब ग्रामीण क्षेत्रों में लीची के पौधे भी लगाये जायेंगे. ग्रामीण विकास विकास के इस निर्णय को मनरेगा के माध्यम से जमीन पर उतारा जायेगा. बिरसा हरित ग्राम योजना (बीएचजीवाइ) के तहत यह काम होगा. जिन स्थानों पर पूर्व के वर्षों में सिंचाई की सुविधा रही है, वहां इसे प्राथमिकता दी जायेगी. विभाग का मानना है कि लीची उत्पादन में काफी समय लगता है. इस कारण किसान बड़े क्षेत्र में इसे नहीं लगाते हैं. इस कारण शुरू में मिश्रित खेती करायी जायेगी. ताकि, शुरू से ही किसानों को आय मिलने लगे. विभाग का मानना है कि कुछ वर्षों के बाद लीची आय का अच्छा स्रोत हो जायेगी. पांच साल के बाद किसान प्रति हेक्टेयर दो लाख रुपये तक कमा सकेंगे. 10 साल बाद तीन लाख रुपये तक कमाई हो सकती है. बाद में मल्टी लेयर खेती से किसान एक हेक्टेयर में 15 साल बाद चार लाख रुपये कमा सकते हैं.

टांड़ जमीन को दी जायेगी प्राथमिकता

विभाग ने तय किया है कि इसमें टांड़ जमीन को प्राथमिकता दी जायेगी. वैसी जमीन को चिह्नित किया जायेगा, जहां किसान साल में एक बार कम से कम उड़द, मड़ुआ व कुल्थी की खेती करते हों. 100 मीटर की दूरी पर सिंचाई का साधन हो.

अमरूद और इमारती पौधे के साथ लगेगी लीची

मनरेगा के तहत लीची के साथ-साथ अमरूद और इमारती पौधे भी लगाये जायेंगे. इसमें एक एकड़ में 260 पौधा लगाने की योजना है. इस पर करीब 6.01 लाख रुपये की लागत आयेगी. एक एकड़ भूमि पर छह जलकुंड भी बनाये जायेंगे. रैयती जमीन पर एक परिवार अधिक से अधिक एक एकड़ और कम से कम 50 डिसमिल जमीन पर फलदार पौधे लगा सकता है. जिन पंचायतों में पहली बार लीची की बागवानी शुरू की जायेगी, वहां एक गांव में न्यूनतम पांच एकड़ में योजना का क्रियान्वयन किया जायेगा.

झारखंड की जलवायु लीची के अनुकूल

मनरेगा से ही आम का हब बना कई जिला

झारखंड में मनरेगा से आम का प्लांटेशन पहले कराया जाता था. इस कारण खूंटी, गुमला, सिमडेगा सहित कई जिलों में मनरेगा के तहत आम्रपाली आम की वेराइटी लगायी गयी थी. इन जिलों में लाखों किसानों को इससे लाभ हो रहा है. हर साल लाखों रुपये का आम किसान बेचते हैं.

वर्जन

मृत्युंजय वर्णवाल, मनरेगा आयुक्तB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version