लोकसभा चुनाव 2024: रांची, धनबाद, जमशेदपुर व गिरिडीह में वोटिंग 25 मई को, सभी 8963 बूथों की वेब कास्टिंग से होगी निगरानी

लोकसभा चुनाव 2024: रांची, धनबाद, जमशेदपुर व गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को वोटिंग है. यहां की सभी 8963 बूथों की वेब कास्टिंग से निगरानी की जाएगी. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं

By Guru Swarup Mishra | May 24, 2024 7:39 PM
an image

रांची: झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा है कि देश में छठे और झारखंड में तीसरे चरण के चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के सभी 8963 बूथों पर कंट्रोल रूम से वेब कास्टिंग से नजर रखी जाएगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अपने कंट्रोल रूम से ये जिम्मेदारी निभाएंगे. हर बूथ के अंदर और बाहर 4-डी कैमरे लगे हैं. सभी बूथों पर प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर मतदानकर्मी पहुंच गये हैं. सभी बूथ पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है. वे शुक्रवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

परिवार संग करें मताधिकार का प्रयोग

झारखंड के सीईओ के रवि कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग वेब कास्टिंग की मदद से वोटिंग स्पीड की भी मॉनिटरिंग करेगा और जरूरत के अनुसार मतदानकर्मियों को निर्देशित किया जाएगा. स्पीडी वोटिंग के लिए मतदानकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है, ताकि मतदाता को मतदान के लिए कतार में ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग परिवार संग चुनाव पर्व में उत्साह से हिस्सा लेते हुए मतदान जरूर करें और पड़ोसियों एवं परिचितों को इसके लिए प्रेरित करें.

15 यूनिक बूथ हैं

झारखंड के सीईओ के रवि कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में सभी चरणों से अधिक 82,16,506 मतदाता हैं. इसमें सर्वाधिक 22,85,237 मतदाता धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में हैं, जबकि सबसे कम 18,64,660 मतदाता गिरिडीह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में हैं. कुल 8963 बूथों में से 186 बूथों पर महिलाएं और 22 पर युवा व्यवस्था संभालेंगे. 15 यूनिक बूथ हैं, जिसे विशेष तरह से विकसित किया गया है. छठे चरण के चुनाव में कुल 290 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. उनमें जमशेदपुर में 133, धनबाद में 80, रांची में 69 और गिरिडीह में 8 थर्ड जेंडर के मतदाता मतदान करेंगे.

सवैतनिक अवकाश देने और वोटिंग के लिए प्रेरित करने की अपील

झारखंड के सीईओ के रवि कुमार ने हर संस्थान को अपने कर्मियों को मतदान दिवस 25 मई को नियमानुसार सवैतनिक अवकाश देने और मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि अनिवार्य सेवा वाले संस्थान भी अपने कर्मियों को वोटिंग की सुविधा दें.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में झारखंड भाजपा, विधायक इरफान अंसारी व सेल को दिए ये निर्देश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version