रांची : रामनवमी को लेकर राजधानी के सारे होर्डिंग फुल थे. जिसके कारण झामुमो उलगुलान रैली को पोस्टर व होर्डिंग्स नहीं लगा पा रहा था. बताया गया कि गुरुवार से झामुमो पूरे शहर में होर्डिंग व पोस्टर लगायेगा. रांची एयरपोर्ट से लेकर मोरहाबादी, रातू रोड, हरमू रोड, कोकर, लालपुर व शहर के तमाम प्रमुख चौक-चौराहों में रैली को लेकर बैनर-होर्डिंग्स लगाये जायेंगे. होर्डिंग्स में शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन व चंपाई सोरेन की तस्वीर रहेगी. साथ ही झारखंड राज्य के अमर वीर शहीदों की तस्वीर भी लगायी जायेगी. कई होर्डिंग में इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं की तस्वीर भी लगायी जायेगी. इंडिया गठबंधन की तस्वीर में इस बार अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ सुनिता केजरीवाल की तस्वीर भी लगायी जायेगी. वहीं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे. शरद पवार, अखिलेश यादव, लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, सीताराम येचुरी, वृंदा करात, एमके स्टालिन व अन्य कई नेताओं की तस्वीर भी लगेगी.
संबंधित खबर
और खबरें