Table of Contents
- 9 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर मामले दर्ज
- करोड़पतियों की सूची में भी बीजेपी टॉप पर
- चारों लोकसभा सीट में 13 मई को होने हैं चुनाव
- लोहरदगा सीट से सबसे ज्यादा उम्मीदवार
Lok Sabha Election 2024 : झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन खत्म हो गया है. पहले चरण में कुल चार लोकसभा की सीटें हैं जहां पर 13 मई को चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले सभी प्रत्याशियों ने अपनी सभी जानकारियां चुनाव आयोग के सामने पेश कर दिया है. असल में आम लोगों को यह जानकारी नहीं होती है. लेकिन अब एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट की माने तो झारखंड में प्रथम चरण में 20% उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. कुल 29 % उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है.
9 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर मामले दर्ज
पहले चरण के लिए कुल 45 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. इसमें करीब 13 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं. वहीं 9 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है. इस लिस्ट के हिसाब से बीजेपी 4 में से 2 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं वहीं कांग्रेस के एक उम्मीदवार के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामला है.
Also Read : पीएम ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- SC,ST और OBC का आरक्षण छीन कर मुसलमानों को देने की तैयारी
करोड़पतियों की सूची में भी बीजेपी टॉप पर
रिपोर्ट की माने तो बीजेपी से करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या सबसे ज्यादा है. बीजेपी के तीन उम्मीदवार करोड़पति है वहीं जेएमएम के एक उम्मीदवार करोड़पति है. कांग्रेस के एक उम्मीदवार करोड़पति है.
चारों लोकसभा सीट में 13 मई को होने हैं चुनाव
झारखंड में पहले चरण में खूंटी, लोहरदगा, पलामू और सिंहभूम में चुनाव होने वाले हैं.
लोहरदगा सीट से सबसे ज्यादा उम्मीदवार
खूंटी से कुल 7 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. वहीं लोहरदगा सीट से 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. सिंहभूम लोस से 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है और पलामू से 9 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.
Also Read : Lok Sabha Election 2024 : रांची लोकसभा सीट से नामांकन करने पहुंचे ये नेता हुए गिरफ्तार, जानें क्या है कारण
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह