Lok Sabha Election 2024: झारखंड की नयी गृह सचिव बनायी गयीं वंदना डाडेल, अधिसूचना जारी

Lok Sabha Election 2024: सीनियर आईएएस अधिकारी वंदना डाडेल झारखंड की नयी गृह सचिव बनायी गयी हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अरवा राजकमल की जगह इन्हें नियुक्त किया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

By Guru Swarup Mishra | March 19, 2024 6:41 PM
feature

Lok Sabha Election 2024: रांची-झारखंड की नयी गृह सचिव वंदना डाडेल बनायी गयी हैं. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने झारखंड समेत छह राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का निर्देश दिया था. इस आदेश के आलोक में अरवा राजकमल को इस पद से हटा दिया गया था. अब सीनियर आईएएस अफसर वंदना डाडेल को गृह सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

चुनाव आयोग के आदेश पर बदले गए थे गृह सचिव
चुनाव आयोग के आदेश के बाद झारखंड के गृह सचिव रहे अरवा राजकमल को पद से मुक्त कर दिया गया था. वे गृह सचिव के अतिरिक्त प्रभार में थे. अब राज्य की वरिष्ठ अफसर वंदना डाडेल को गृह सचिव बनाया गया है.

देश के छह राज्यों के बदले गए थे गृह सचिव
लोकसभा चुनाव 2024 को आलोक में पिछले दिनों झारखंड समेत देश के छह राज्यों के गृह सचिव बदले गए थे. इसी क्रम में अरवा राजकमल को भी उनके पद से हटाया गया था. अब इस पद पर वंदना डाडेल को नियुक्त किया गया है.

लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड के गृह सचिव के तबादले पर क्या बोले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

चुनाव आयोग के आदेश पर बदले गए हैं अधिकारी
चुनाव आयोग ने झारखंड के गृह सचिव समेत देश के छह राज्यों के गृह सचिवों का एक साथ तबादला कर दिया था. इस बाबत झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें कुछ नया नहीं है. ये प्रक्रिया का हिस्सा है. चुनाव आयोग के आदेश पर अधिकारी बदले गए हैं.

Lok Sabha Election: निष्पक्ष चुनाव को लेकर झारखंड समेत पांच राज्यों के आला पुलिस अफसरों की बैठक, रोड मैप तैयार
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version