Om Birla Jharkhand Visit: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज झारखंड दौरे पर, इन कार्यक्रमों का बनेंगे हिस्सा

Om Birla Jharkhand Visit: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज झारखंड आने वाले हैं. यहां वे रांची और जमशेदपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. लोकसभा अध्यक्ष रात्रि विश्राम के लिए रांची स्थित राजभवन में ठहरेंगे.

By Rupali Das | May 25, 2025 7:50 AM
an image

Om Birla Jharkhand Visit: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज झारखंड दौरे पर आने वाले हैं. इस दौरान वह रांची और जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे. जानकारी के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद ओम बिरला पहली बार झारखंड आ रहे हैं. रांची में वे विभिन्न समूहों द्वारा आयोजित नागरिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. जबकि जमशेदपुर में ओम बिरला सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्लेटिनम जुबली समारोह में शिरकत करेंगे.

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर होगा आगमन

बता दें कि रविवार यानी 25 मई की सुबह 9 बजे ओम बिरला रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां उनका भव्य स्वागत किया जायेगा. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष एयरपोर्ट से बिरसा चौक आयेंगे, जहां वे भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. यहां से उन्हें सीधे राजभवन ले जाया जायेगा. लोकसभा स्पीकर विभिन्न समारोहों में शामिल होने के बाद राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर में प्लेटिनम जुबली समारोह का बनेंगे हिस्सा

लोकसभा स्पीकर जमशेदपुर के लोयोला स्कूल के फैसी (Fasy) सभागार में दोपहर 12:15 बजे से दोपहर 2 बजे तक सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होंगे. वे दोपहर 3:15 बजे के करीब जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से रांची वापस लौटेंगे. यहां ओम बिरला डंगराटोली के स्वर्णभूमि सभागार में शाम 5:45 बजे से 7:40 बजे तक विभिन्न समूहों द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगे.

इसे भी पढ़ें

बिहार में भी हारेगी भाजपा, ऑपरेशन सिंदूर को पीएम ने बनाया चुनावी हथकंडा, धनबाद में बोले दीपंकर

Naxal News: लातेहार में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 लाख के इनामी नक्सली पप्पू लोहरा समेत 2 मारे गए

मां पका रही थी खाना, बत्तख देखने गये 2 मासूम डोभा में डूबे, गांव में मचा कोहराम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version