भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ पहुंचे मुख्य मंदिर
रातू राजकिला परिसर स्थित मेलाटांड़ में ऐतिहाशिक घूरती रथयात्रा संपन्न हो गयी.
By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | July 6, 2025 9:56 PM
प्रतिनिधि, रातू.
रातू राजकिला परिसर स्थित मेलाटांड़ में ऐतिहाशिक घूरती रथयात्रा संपन्न हो गयी. रथयात्रा में लगने वाले मेला में भारी बारिश के बाद भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भगवान के दर्शन के लिए प्रातः पांच बजे से ही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. भक्तों ने भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की पूजा-अर्चना कर सुख-शांति की कामना की. घूरती रथयात्रा को लेकर जैसे-जैसे दिन ढलता गया मेले में लोगों की भीड़ बढ़ती गयी. मेले में सभी प्रकार की दुकानें लगी थी. ग्रामीणों ने घूरती रथयात्रा मेले में मिठाई, खिलौने व शृंगार प्रसाधनों की खूब खरीदारी की. लोगो ने मेले में लगे बिजली के झूले का भी खूब आनंद लिया. शाम चार बजे मुख्य पुरोहित भोला मिश्र, करुणा मिश्र ने भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के विग्रहों को मंत्रोच्चार के बीच रथारूढ़ किया. इसके बाद भक्तों ने रथ को खींचकर राजा तालाब के समीप मौसीबाड़ी की परिक्रमा कराकर मुख्य मंदिर ले गये. इसके साथ ही भगवान अज्ञातवास में चले गये. अब सभी शुभ कार्य देवोत्थान के बाद होंगे. घूरती रथ मेला में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भी भगवान जगन्नाथ समेत सभी विग्रहों की पूजा की. मौके पर राज पुत्री माधुरी मंजरी देवी, कल्पना कुमारी सिंह, कौशलेंद्र शाहदेव, पैलेस प्रबंधक दामोदर मिश्र समेत राज परिवार के सदस्य शामिल हुए. रथयात्रा को सफल बनाने में हजारी प्रसाद, जयंत पांडेय, मुकेश बैठा, संतोष यादव, पृथ्वीनाथ शाहदेव, बैजू सोनी, राणा सिंह, संतोष सूत्रधार, शिवम बड़ाइक, पप्पू साहू, बैजनाथ साहू, संजय सिंह ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।