जुर्माने पर जुर्माना, पूर्व सीएम मधु कोड़ा पर झारखंड हाईकोर्ट ने आखिर चौथी बार क्यों किया 8000 रुपए फाइन?
Madhu Koda Fine: राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में गड़बड़ी मामले में आरोप गठन को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी है. उन्होंने चौथी बार समय देने का आग्रह किया. इस पर झारखंड हाईकोर्ट ने नाराजगी जतायी और 8 हजार रुपए का जुर्माना लगाया. हाईकोर्ट ने जुर्माने की राशि झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी (झालसा ) में जमा करने का निर्देश दिया है.
By Guru Swarup Mishra | June 13, 2025 5:39 PM
Madhu Koda Fine: रांची, राणा प्रताप-झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा की ओर से चौथी बार समय देने का आग्रह किया गया. इस पर झारखंड हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए 8 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. हाईकोर्ट इससे पहले भी समय मांगे जाने पर तीन बार जुर्माना लगा चुका है. चौथी बार फिर से प्रार्थी मधु कोड़ा की ओर से समय मांगे जाने पर 8000 रुपए का जुर्माना लगाया गया. राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में गड़बड़ी मामले में आरोप गठन को उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती दी है.
पहले 1000 से 4000 रुपए तक लग चुका है जुर्माना
इससे पहले समय मांगे जाने पर मधु कोड़ा पर 4000 रुपए का जुर्माना लगा था. पहले भी 17 जनवरी 2025 को समय मांगे जाने पर मधु कोड़ा पर 2000 रुपए का जुर्माना एवं 13 दिसंबर 2024 को 1000 रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है.
झारखंड हाईकोर्ट ने जुर्माने की राशि झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी (झालसा ) में जमा करने का निर्देश दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई आठ सप्ताह बाद होगी. इससे पूर्व मामले में सीबीआई की ओर से अधिवक्ता प्रशांत पल्लव ने पैरवी की. प्रार्थी मधु कोड़ा ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में गड़बड़ी मामले में आरोप गठन को चुनौती दी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।