शराब बिक्री के लिए अंचल में तैनात होंगे मजिस्ट्रेट, दारोगा हुआ का ट्रांसफर

राजधानी में एमआरपी से अधिक रेट पर शराब की बिक्री के खिलाफ रविवार को दूसरे दिन भी कार्रवाई हुई.

By PRAVEEN | July 20, 2025 11:47 PM
an image

रांची. राजधानी में एमआरपी से अधिक रेट पर शराब की बिक्री के खिलाफ रविवार को दूसरे दिन भी कार्रवाई हुई. राजधानी के तीन और दुकान के एक-एक सेल्समैन को रविवार को हटा दिया गया. इन पर एमआरपी से अधिक दर पर शराब बिक्री का आरोप था. इनमें से दो कर्मचारी विभाग को बिना कोई जानकारी के दुकान से फरार हो गया. उल्लेखनीय है कि शनिवार को अधिक रेट पर शराब बिक्री को दो दुकानों के सात सेल्समैन को गिरफ्तार किया गया था. इधर, शराब बिक्री की निगरानी के लिए रांची के सभी अंचल में मजिस्ट्रेट तैनात करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया गया है. जिला के अलग-अलग अंचल में आठ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. शराब बिक्री को लेकर जिला को आठ अंचल में बांटा गया है. दंडाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम फ्लाइंग स्क्वायड के रूप में काम करेगी. यह अपने अंचल की दुकानों का औचक निरीक्षण करेगी. जिससे कि एमआरपी से अधिक दर पर शराब बिक्री समेत अन्य अवैध कारोबार पर रोक लग सके.

छह उत्पाद दारोगा का ट्रांसफर

रांची जिला के छह उत्पाद दारोगा का स्थानांतरण किया गया है. जिला के सहायक उत्पाद आयुक्त ने इस संबंध में रविवार को पत्र जारी कर दिया. इस संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि प्रशासनिक दृष्टिकोण तथा राजस्वहित में इनका स्थानांतरण किया गया है.

रांची में नयी उत्पाद नीति के तहत 150 दुकानें

नयी उत्पाद नीति के तहत रांची में 150 शराब दुकानों का संचालन किया जायेगा. दुकानों के लिए जगह का निर्धारण कर लिया गया है. इससे पूर्व में रांची में 166 शराब दुकान संचालित थीं. राज्य में एक सितंबर से नयी शराब नीति लागू होगी. इसके तहत फिर से दुकानों की संख्या निर्धारित की गयी है. दुकानों की संख्या के साथ-साथ इसके लिए न्यूनतम राजस्व का निर्धारण भी कर दिया गया है. एक सितंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक के लिए रांची जिला से लगभग 404 करोड़ राजस्व का निर्धारण किया गया है. उल्लेखनीय है कि जेएसबीसीएल ने सभी जिलों से 21 जुलाई तक शराब दुकानों की संख्या व राजस्व निर्धारण की जानकारी मांगी है. इसके बाद दुकानों की बंदोबस्ती को लेकर आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

शराब कारोबारियों के साथ बैठक 22 को

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version