Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, पांच महिला यात्री बेहोश, ट्रेन छूटने पर हंगामा

Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ है. राजधानी सहित कई ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण रांची रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ हो गयी. पांच महिला यात्री बेहोश हो गयीं. 60 से अधिक यात्रियों की ट्रेन छूट गयी. लोगों ने जमकर हंगामा किया.

By Guru Swarup Mishra | February 17, 2025 5:13 AM
an image

Mahakumbh 2025: रांची-महाकुंभ को लेकर ट्रेनों में अफरा-तफरी मची हुई है. रांची, हटिया और अन्य स्टेशनों के प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ के कारण पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है. यूपी या यूपी होकर जाने वाली ट्रेनें लगातार विलंब से रांची स्टेशन से रवाना हो रही हैं. इसके कारण रांची स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ पिछले कई दिनों से बढ़ गयी है. यूपी जानेवाली ट्रेनों में यात्री क्षमता से अधिक हो जा रहे हैं और गेट के पास खड़े होकर यात्रा करने को भी विवश हैं. यात्री जगह नहीं मिलने पर आरक्षित बोगी में भी प्रवेश कर जा रहे हैं. लोग ट्रेनों के शौचालय में भी यात्री सफर करने को विवश हैं. रविवार को ट्रेन संख्या 12817 (झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस) ट्रेन हटिया स्टेशन से ही यात्रियों से भरी हुई रांची स्टेशन पहुंची. सामान्य बोगी से लेकर स्लीपर, एसी बोगियों में बिना टिकट यात्रियों ने कब्जा कर लिया था और बोगी का गेट बंद कर दिया था. ट्रेन जब रांची स्टेशन पहुंची तो ट्रेन में पहले से सवार यात्रियों ने दरवाजा नहीं खोला. इससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी. यात्री दरवाजा खोलने की मिन्नत करते रहे लेकिन बोगी में सवार लोगों ने दरवाजा नहीं खोला.

आरपीएफ के सिपाही भी भीड़ के सामने दिखे बेबस


आरपीएफ के सिपाही भी भीड़ के सामने बेबस दिखे. एक-दो बोगी में आरपीएफ के जवान ने बोगी में घुसने का प्रयास किया लेकिन भीड़ इतनी थी कि जवान भी अंदर नहीं जा पाये. वहीं कुछ यात्री ट्रेन की अलग-अलग बोगी में किसी तरह घुस गये, लेकिन इस दौरान कुछ लोग बेहोश होने लगे. वहीं दिल्ली से रांची आये 18 लोगों का दल ट्रेन में सवार नहीं हो सका. दल में शामिल पांच महिलाएं भीड़ के कारण बेहोश हो गयीं. जिन्हें दल के अन्य लोगों ने चेहरे पर पानी का छिड़काव कर भीड़ से अलग किया. इसके बाद 60 से अधिक यात्रियों ने स्टेशन मास्टर कार्यालय में विरोध किया और राजधानी ट्रेन में जाने की अनुमति या एक बोगी राजधानी ट्रेन में जोड़ने की मांग की. इस पर स्टेशन मास्टर ने कहा कि वह इस मामले में कुछ नहीं कर सकते हैं.

क्या बोले यात्री?


यात्री प्रदीप कुमार ने कहा कि उनके साथ 18 लोगों का दल है, जो दिल्ली से रांची आया था. बोगी का दरवाजा नहीं खुला इस कारण ट्रेन में नहीं चढ़ सका. आरपीएफ के जवानों ने कोई मदद नहीं की. उनकी जिम्मेवारी थी कि कंफर्म टिकट वालों को ट्रेन में प्रवेश कराते लेकिन जवानों ने कोई मदद नहीं की.
यात्री खुशबू ने कहा कि ट्रेन में अत्यधिक भीड़ थी. बोगी में किसी तरह घुसे लेकिन तबीयत खराब हो गयी. अन्य लोगों की मदद से बाहर निकल पायी. रेल प्रशासन के कारण 60 से अधिक लोगों की ट्रेन छूट गयी.
रूही वर्मा व श्री वर्मा ने बताया कि उनके भाई व मां ट्रेन में सवार हो गये लेकिन भीड़ के कारण वह नहीं चढ़ सके. उन्होंने कहा कि फोन भी उन्हीं के पास रह गया इस कारण भाई व मां से संपर्क नहीं हो रहा है. दोनों बार-बार आरपीएफ के जवानों से मदद की गुहार लगा रही थी.

महाकुंभ को लेकर ट्रेनों में बढ़ी है काफी भीड़-डीआरएम

रांची रेल डिविजन के डीआरएम जसमित सिंह बिंद्रा ने कहा कि महाकुंभ को लेकर ट्रेनों में काफी भीड़ है. स्वर्ण जयंती ट्रेन में अत्यधिक भीड़ के कारण कुछ यात्रियों की ट्रेन छूटी है. उनका टिकट रिफंड किया जायेगा. उन्होंने दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय को पत्र लिख कर 19 फरवरी को कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति मांगी है. स्टेशन पर यात्रियों की सहूलियत मिले इसके लिए आरपीएफ के कमांडेंट को दिशा-निर्देश दिये हैं. वह खुद भी रांची और हटिया स्टेशन पर लगे सीसीटीवी से लगातार निगरानी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Station Stampede: दिल्ली भगदड़ से सबक, कोरस कमांडो ने झारखंड के इस स्टेशन पर संभाला मोर्चा

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: झारखंड में फिर बदलेगा मौसम, गरज के साथ होगी बारिश, वज्रपात का येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version