इन लोगों को इस माह नहीं मिलेगा मंईयां सम्मान योजना का लाभ, जल्द करें ये काम नहीं तो अगले माह भी होगी परेशानी
Maiya Samman Yojana: झारखंड में मंईयां सम्मान योजना की राशि कई लोगों के खाते में इस बार नहीं आएगी. इसकी कई वजहे हैं, जिसके बारे में हम आपको इस स्टोरी में बताने जा रहे हैं.
By Sameer Oraon | January 21, 2025 4:01 PM
रांची : झारखंड में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को इसी हफ्ते राशि मिल जाएगी. इसकी तैयारी तैयारी अंतिम चरण में है. आवेदन के सत्यापन का कार्य जिला स्तर पर किया जा रहा है. सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. इस दौरान कुछ लाभुक ऐसे भी है जो हाल में आवेदन किये हैं. इनमें कई लाभुकों खाते में पैसा नहीं आएगा. इसकी सबसे बड़ी वजह है डाटा एंट्री में गलती होना है.
मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी रोकने के लिए उठाये गये हैं कई कदम
कई बार ये गलती ऑपरेटरों द्वारा हो रही है तो कई मंईयां सम्मान योजना के लाभुक खुद गलती कर रहे हैं. कई बार सब कुछ सही होने के बावजूद या तो अकाउंट नंबर या फिर आईएफएससी कोड भरने में लापरवाही के कारण भुगतान नहीं हो पाता है. यह लापरवाही ऑपरेटर द्वारा डाटा एंट्री करते समय दिखाई जाती है. सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने सम्मान योजना में गड़बड़ी रोकने के लिए कई बदलाव किए हैं. विभाग की ओर से लांच किए गए नए पोर्टल की साइट सीओ और बीडीओ के लॉगिन से ही खुलेगी.
मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है. साथ ही लाभार्थी के बैंक खाते में DBT पेमेंट सिस्टम चालू होना चाहिए. DBT पेमेंट के लिए सक्रिय पंजीकरण की स्थिति भी सुनिश्चित करे नहीं तो आपका पैसा अटक सकता है. यह भी सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि आपका खाता विवरण सही है और आवेदन प्रक्रिया भर रही चीजें वही हो जा आपके मूल दस्तावेज है. उदाहरण के तौर पर आपको अपना नाम वैसा ही भरना होगा जो आपके बैंक खाता और आधार कार्ड से मैच खाता हो.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।