मंईयां सम्मान योजना पर बड़ा अपडेट, इन महिलाओं को लौटानी होगी पूरी राशि

Maiya Samman Yojana: गलत तरीके से मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं को पूरा पैसा लौटना होगा. सरकार ने इससे संबंधित निर्देश पहले ही जारी कर दिया है.

By Sameer Oraon | April 27, 2025 12:58 PM
an image

रांची : झारखंड में मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट है. जिन लोगों ने गलत तरीके से इस योजना का लाभ लिया है उन्हें पूरी राशि लौटानी होगी. सरकार यह निर्देश पहले ही जारी कर चुकी है. बीते कुछ महीनों से सभी जिलों में सत्यापन का कार्य चल रहा है. इस दौरान पता चला कि कई महिलाएं जो पेंशनधारी हैं या फिर जिनके पति किसी सरकारी नौकरी में हैं उन घरों की महिलाएं भी इसका लाभ ले रही है.

गलती तरीके से लाभ लेने वालों की होगी सूची तैयार

सरकार के निर्देश के बाद अब इन लोगों से पैसों की वसूली की जाएगी. ऐसे महिलाओं की सूची प्रखंडवार तैयार करने का निर्देश जारी किया गया है. झारखंड के सभी जिलों में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की गहनता से जांच की जा रही है. हर जिले में अभी भौतिक सत्यापन का कार्य जोरशोर से चल रहा है. दरअसल आधार कार्ड से बैंक खाते का लिंक होने के बाद दोहरा लाभ लेने वालों महिलाओं के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है.

Also Read: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का बड़ा ऐलान, पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के देंगे अपने 4 माह का वेतन

पहले भी आ चुकी है मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़े की खबरें

इससे पहले भी मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़े को लेकर कई सूचना सामने आ चुकी है. मार्च के महीने में रांची के तमाड़ प्रखंड में 112 महिला लाभुकों के पैसे एक ही व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर होने का मामला सामने आया था. आरोपी का नाम कार्तिक पातर था, जिन्हें गिरफ्तार किया गया था. जांच में पता चला था कि उसका भाई एक प्रज्ञा केंद्र का संचालक है, जिनकी मदद से उसने इस खेल को अंजाम दिया था. इसका बंगाल के लोगों द्वारा भी फर्जी तरीके से इस योजना का लाभ लेने की खबरें आयी थी. इन सभी मामलों पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है.

Also Read: बोकारो के चार भाइयों ने परती और बंजर भूमि पर बिखेरी हरियाली, बृहद पैमाने पर खेती के लिए पटवन सुविधा की मांग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version