Maiya Samman yojana : आज पूरा नहीं किया ये काम तो नहीं मिलेंगे मंईयां सम्मान के 2500 रुपए
Maiya Samman yojana : अगर लाभुक 31 मार्च तक अपना आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं करवाते हैं तो उन्हें योजना से वंचित कर दिया जायेगा. ऐसी लाभुकों को अप्रैल माह से योजना की राशि नहीं मिलेगी.
By Dipali Kumari | March 31, 2025 2:11 PM
Maiya Samman yojana : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण खबर है. आज 31 मार्च 2025 आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करवाने की अंतिम तिथि है. अगर आपने अब तक केवाईसी और आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक नहीं करवाया है, तो आप इस योजना से वंचित हो जायेंगीं.
अप्रैल माह से नहीं मिलेगी राशि
झारखंड कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं रहने के बावजूद सभी लाभुकों को बीते 3 माह की राशि का भुगतान किया जायेगा. अगर लाभुक 31 मार्च तक अपना आधार कार्ड बैंक से लिंक नहीं करवाते हैं, तो उन्हें योजना से वंचित कर दिया जायेगा. ऐसी लाभुकों को अप्रैल माह से मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपए नहीं मिलेंगे.
आधार बैंक खाता से लिंक नहीं होने के कारण शुरुआत में केवल 38.34 लाख लाभुकों को ही योजना के तहत 7500 रुपए भेजे गये थे. लगभग 20.60 लाख लाभुक महिलाओं को बैंक अकाउंट से आधार लिंक न होने के कारण होल्ड पर रखा गया था. हालांकि, कैबिनेट ने सभी लाभुकों को राशि जारी करने की स्वीकृति दे दी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।