मंईयां योजना के 2 लाख लाभुकों ने कर दी हैं ये बड़ी गलतियां, इस वजह से नहीं आएगी राशि, अभी करा लें ठीक

Maiya Samman Yojana: मंईयां योजना के लाभुकों ने आवेदन करते समय कुछ बड़ी गलतियां की हैं, जिसके वजह से यह राशि उन्हें इस बार नहीं मिलेगी. ये गलतियां आवेदन के सत्यापन के वक्त पकड़ में आयी है.

By Sameer Oraon | April 5, 2025 12:14 PM
an image

रांची : मंईयां सम्मान योजना के 2 लाख लाभुकों की राशि होल्ड पर रख दी गयी है. क्योंकि इन लोगों ने आवेदन करते समय कुछ गलतियां कर दी हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग ने लाभुकों को निर्देशित किया है कि वह अपने कागजात में आवश्यक सुधार जरूर कर लें. वहीं, 16 लाख महिलाएं जिन्होंने अपना खाता आधार से लिंक नहीं कराया है, उनके खाते में पैसे डालने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जल्द ही उन लोगों के खाते में तीन माह की बकाया राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी.

दो लाख महिलाओं का डाटा कर रहा मिस मैच इस वजह से नहीं जाएगी राशि

दरअसल अभी मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आवेदन का सत्यापन चल रहा है. इस दौरान पाया गया कि दो लाख महिलाएं ऐसी है जिनका डाटा मिस मैच कर रहा है. यानी उन्होंने आवेदन करते समय सही जानकारियां नहीं भरी थी. वेरिफिकेशन के दौरान जो सामान्य गलतियां सामने आयी उसे हम आपको नीचे बिंदुवार तरीके से बताएंगे.

Also Read: JAC मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट की तारीख जारी, CBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम पर भी आया बड़ा अपडेट

इन तीन वजहों से होल्ड पर रखी गयी है राशि

  1. बैंक खाता का सत्यापन नहीं होना
    लाभुकों द्वारा राशि ट्रांसफर करने के लिए जो बैंक खाता दिया गया था, उसका सत्यापन नहीं हो पाया. यानी जिस बैंक का खाता संख्या था, आइएफसी कोड उस बैंक का नहीं था. इस कारण राशि ट्रांसफर नहीं हो पायी.
  2. नाम में एकरूपता नहीं
    सत्यापन में ऐसे लाभुक पाये गये, जिनके आधार कार्ड और राशन कार्ड के नाम में एकरूपता नहीं थी. आधार कार्ड का पता के अनुरूप राशन कार्ड का पता नहीं था. इस कारण भी राशि फिलहाल ट्रांसफर नहीं हो सकी.
  3. स्वघोषणा पत्र पर हस्ताक्षर नहीं करना
    लाभुक द्वारा जमा आवेदन के स्वघोषणा पत्र पर हस्ताक्षर ही नहीं किया गया है. इस कारण भी आवेदन का सत्यापन नहीं हो सका. इसके अलावा ऐसे लाभुक भी हैं, जिन्होंने एक से अधिक आवेदन जमा किये हैं.

झारखंड की सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version