मंईयां सम्मान योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन मिल सकता है एक साथ 5 हजार रुपये

Maiya Samman Yojana Jharkhand: मई के महीने में राज्य सरकार एक साथ दो माह की राशि दे सकती है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि 15 तारीख तक इस राशि को लाभुकों के खाते में हास्तांतरित कर दिया जाएगा.

By Sameer Oraon | April 24, 2025 1:24 PM
an image

रांची : झारखंड में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को अभी तक अप्रैल माह की राशि नहीं मिली है. महिलाएं अभी तक इसके इंतजार में हैं. ऐसे में अब संभावना जतायी जा रही है कि राज्य सरकार सभी के खाते में एक साथ दो माह की राशि अगले माह 15 मई तक भेज सकती है. इससे पहले भी होली से पहले एक साथ दो माह की राशि 7500 रुपये लाभुक महिलाएं के खाते में भेज दी गयी थी. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई.

आवेदन के सत्यापन की प्रक्रिया जारी

अभी तक कई जिलों में सत्यापन का कार्य पूरा नहीं हो सका है. लोग घंटो लाइन पर खड़े होकर अपने आवेदन का सत्यापन कराने में लगे हैं. हेमंत सरकार ने मंईयां सम्मान योजना में हो रहे फर्जीवाड़ा को रोकने और सही लोगों को ही इसका लाभ मिले, इसे लेकर सत्यापन अनिवार्य कर दिया है. कई जिलों में तो शिविर लगाकर इस कार्य को संपन्न कराया जा रहा है तो कहीं कहीं पर डोर टू डोर सत्यापन कराये जाने की तैयारी चल रही है. दरअसल सत्यापन के दौरान पता चला था कि कई लाभुकों की राशि एक ही अकाउंट में चली जा रही है. इसके बाद सरकार ने ये फैसला लिया.

Also Read: Pahalgam Attack: माता-पिता को वैष्णो देवी दर्शन कराने की मनीष रंजन की इच्छा रह गई अधूरी, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

क्या करें अगर आपके खाते में नहीं आयी है मंईयां सम्मान की राशि

कई लाभुकों को मार्च तक की राशि का भी भुगतान नहीं हुआ है. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना स्टेटस चेक करवा लें. इसके अलावा आप मंईयां सम्मान योजना के हेल्पलाइन नंबर 1800-890-0215 पर संपर्क कर भी अपना स्टेटस जान सकती हैं. हेल्पलाइन नंबर पर आप पैसे न आने के कारणों का भी पता कर सकती हैं. विभाग ने डीबीटी और लिंकिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए 31 मार्च 2025 की अंतिम तिथि तय की थी.

Also Read: झारखंड का तापमान पहुंचा 43 डिग्री सेल्सियस, आखिर कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत ?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version