रांची : झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना में धोखाधड़ी के मामले बराबर उजागर हो रहे हैं. इस बार रांची के तमाड़ प्रखंड में 112 लाभुकों की राशि एक ही बैंक खाते में ट्रांसफर करने का फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है. इसकी पुष्टि सत्यापन के दौरान की गयी. मामले में जिला प्रशासन ने आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. तमाड़ प्रखंड के पंडराजी गांव के कार्तिक पातर ने प्रज्ञा केंद्र के संचालक के साथ मिलकर 112 आवेदकों के बैंक खाते को पहले बदला और इसके बाद सबमें एक ही बैंक खाता नंबर अपडेट कर दिया. जिससे लाभुकों की राशि संबंधित बैंक खाते में ट्रांसफर हो गयी. बताते चलें कि प्रज्ञा केंद्र संचालक आरोपी कार्तिक पातर का भाई है. प्रशासनिक स्तर पर मामले की गहराई से जांच हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें