Maiya Samman Yojana: अगर आपने भी की है ये गलती तो, लौटाने होंगे पैसे, लिस्ट में हजारों लाभुकों के नाम

Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना की कुछ लाभुकों को योजना के पैसे वापस लौटाने होंगे. विभाग के अनुसार मंईयां सम्मान योजना के अलावा किसी भी दूसरी पेंशन योजना का लाभ उठा रही लाभुकों से योजना की राशि वापस ली जायेगी. ऐसी महिलाओं पर आज बुधवार से ही कार्रवाई शुरू होगी.

By Dipali Kumari | April 30, 2025 12:42 PM
an image

Maiya Samman Yojana: झारखंड की चर्चित मंईयां सम्मान योजना की कुछ लाभुकों को योजना के पैसे वापस लौटाने होंगे. इस संबंध में आज बुधवार से ही कार्रवाई शुरू होगी. विभाग के अनुसार मंईयां सम्मान योजना के अलावा किसी भी दूसरी पेंशन योजना का लाभ उठा रही लाभुकों से योजना की राशि वापस ली जायेगी. इसके अलावा ऐसी लाभुकों को योजना से वंचित भी किया जायेगा.

पूर्वी सिंहभूम में 77 हजार लाभुकों को लौटने होंगे पैसे

अवैध और फर्जी आवेदनों को रोकने के लिए सरकार ने जनवरी से ही प्रज्ञा केंद्रों पर ऑनलाइन आवेदन पर रोक लगा दी थी. इसके बावजूद भी कई स्तर से योजना की राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने और योजना की राशि लेने का मामला प्रकाश में आया है. पूर्वी सिंहभूम जिले से 77 हजार ऐसी महिलाओं का नाम सामने आया है, जिन्हें बिना डीबीटी के 7500 रुपए मिले हैं. अब जांच के दौरान ऐसी सभी लाभुकों से योजना की राशि वापस ली जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

केवल पात्र लाभुकों को मिलेगी अप्रैल माह की राशि

विभाग अपने स्तर से पूरा प्रयास कर रही है कि अप्रैल माह से केवल योजना की पात्रता को पूरा करने वाली महिलाओं को ही योजना का लाभ मिलें. इसके अलावा जो भी महिलाएं अवैध तरीके से योजना का लाभ उठा रही है, उन्हें योजना से वंचित किया जायें. आज पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय में डीसी, डीडीसी, एसडीओ, सामाजिक सुरक्षा निदेशक, सभी प्रखंड के पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी और ऑपरेटर की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक बुलायी गयी है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में बनेगा एक्वा पार्क, राज्य के 100 मत्स्य पालकों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जायेगा हैदराबाद

झारखंड के लोगों को लगेगा 440 वोल्ट का करंट, इतनी महंगी हो जाएगी बिजली, घोषणा आज

रातू रोड फ्लाईओवर में अगर हो गया यह काम तो बढ़ जायेगी रांची की खूबसूरती, लेकिन प्रस्ताव को नहीं मिली स्वीकृति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version