Maiya Samman Yojana : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना को लेकर एक महत्वपूर्ण खबर है. किसी भी अन्य पेंशन योजना का लाभ उठा रही महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की पूरी राशि वापस लौटानी होगी. इसके अलावा ऐसी लाभुकों को योजना से भी वंचित कर दिया जायेगा.
डबल पेंशन लेने वाली महिलाओं की बनेगी रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार राज्यभर में सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में पेंशन लाभुकों और मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों की सघन जांच की जा रही है. आधार कार्ड से पंजीकरण के कारण एक साथ दो योजनाओं का लाभ उठा रही महिलाओं की पहचान एक बटन दबाते ही आसानी से हो जा रही है. सभी जिले से प्रखंडवार डबल पेंशन लेने वाली महिलाओं की रिपोर्ट भी मांगी गयी है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
शुरुआत में दोनों योजना के तहत मिलते थे 1 हजार रुपए
विधवा, वृद्धा या अन्य पेंशन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह केवल 1 हजार रुपए मिलते हैं. जबकि मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपए मिलते हैं. हालांकि योजना के शुरुआत में मंईयां सम्मान योजना के तहत भी लाभुकों को केवल 1 हजार रुपए ही मिलते थे. लेकिन, दिसंबर माह से योजना की राशि बढ़ाकर 2500 रुपए किये गये.
योजना के लिए पात्रता की शर्तों का उल्लंघन
मंईयां सम्मान योजना के लिए पात्रता की शर्तों के मुताबिक पहले से किसी पेंशन योजना का लाभ उठा रही महिलाओं को इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा. इसके बावजूद भी पेंशन का लाभ ले रही महिलाओं ने मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन किया. सत्यापन में हुई चूक के कारण ऐसी महिलाओं को एक साथ डबल योजना का लाभ मिला. लेकिन, अब ऐसी महिलाओं को योजना के पैसे वापस लौटाने होंगे.
इसे भी पढ़ें
Ration Card : पांच दिनों के अंदर पूरा कर लें ये काम, वरना अब नहीं मिलेगा चावल, गेंहू और दाल
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह