Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना को लेकर अब नया अपडेट आया है. जानकारी के मुतबिक ऐसी संभावना है कि हेमंत सोरेन शनिवार को अपने विधानसा क्षेत्र बरहेट से महिलाओं के खाते में 2500 रुपये डालेंगे.
हेमंत बरहेट में जनसभा को करेंगे संबोधित
सीएम हेमंत सोरेन दो दिनों के संताल दौरे पर हैं. इस दौरान शुक्रवार को वह देवघर बाबाधाम और दुमका के बासुकिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना भी मौजूद रहेंगी. हेमंत सबसे पहले बरहेट के भोगनाडीह जाएंगे और वीर शहीद सिदो, कान्हो, चांद, भैरव, फूलो, झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. ऐसी संभावना है कि इस कार्यक्रम के दौरान ही हेमंत सोरेन महिलाओं के खाते में 2500 रुपये डालेंगे. हालांकि अभी तक इस मामले में विभागीय पत्र जारी नहीं की गई है.
इस महीने महिलाओं के खाते में पैसे आने में देरी
महिलाएं मंईयां सम्मान योजना की राशि का बेसब्री से इंतजार कर रही है. लेकिन इस महीने उन्हें पैसे मिलने में देरी हो रही है. दरअसल, चुनाव होने के बाद सरकार ने सदन में अनूपूरक बजट पेश किया है और मंईयां सम्मान योजना के लिए 6390.55 करोड़ आवंटित किये गए हैं. इसलिए हो सकता है कि हेमंत सोरेन अपने संताल दौरे पर मंईयां सम्मान की पांचवी किस्त जारी कर सकते हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह