Video: मंईयां सम्मान के 2500 रुपए से मोबाईल रीचार्ज और शॉपिंग समेत क्या हैं महिलाओं के प्लान

Maiya Samman Yojana: झारखंड की लाखों महिलाएं आज खुश हैं. उनके खाते में मंईयां सम्मान के 5000 रुपए आने वाले हैं. इसके बाद हर महीने 2500 रुपए आएंगे. महिलाओं एवं युवतियों ने इस पैसे के खर्च की प्लानिंग भी कर ली है. मोबाईल रीचार्ज से शॉपिंग तक की क्या है प्लानिंग, देखें Video में.

By Mithilesh Jha | January 6, 2025 12:39 PM
an image

Maiya Samman Yojana: झारखंड की 56 लाख से अधिक महिलाएं आज बेहद खुश हैं. महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. सभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दे रहीं हैं. उनके बैंक खाते में आज 5000 रुपए आने वाले हैं. इसके बाद अगले महीने से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत उनके बैंक अकाउंट में हर महीने 2500 रुपए आएंगे. सोमवार (6 जनवरी 2025) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक साथ 2 महीने (दिसंबर और जनवरी) की किस्तें जारी करेंगे. यानी वर्ष 2025 के पहले महीने में मंईयां सम्मान योजना की हर लाभुक को 5000 रुपए मिलेंगे. इसके लिए नामकुम के खोजाटोली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. राज्य के कोने-कोने से महिलाएं इस समारोह में शामिल होने के लिए रांची आ रहीं हैं. ऐसी ही कुछ महिलाएं रांची के कोकर चौक पर मिलीं, जिनसे प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के पत्रकारों ने पूछा कि मंईयां सम्मान के 2500 रुपए का वह किस तरह से इस्तेमाल करेंगीं. अलग-अलग उम्र की महिलाओं ने इसका अलग-अलग जवाब दिया. प्लानिंग में मोबाईल रीचार्ज से लेकर शॉपिंग तक शामिल है.

सभी महिलाओं की एक बात कॉमन थी कि 2500 रुपए से उनकी काफी मदद हो जाएगी. युवतियों ने कहा कि इस रुपए का इस्तेमाल वे मोबाईल रीचार्ज कराने से लेकर शॉपिंग तक में करेंगी. वहीं, उम्रदराज महिलाओं ने कहा कि बच्चों के ट्यूशन फीस और गैस सिलेंडर भरवाने में वह इस पैसे का इस्तेमाल करेंगी. इस पैसे से घर खर्च में उनकी काफी मदद हो जाएगी. कुछ पैसे अपने लिए भी बचाने की कोशिश करेंगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रभात खबर से बात करने वाली सभी महिलाओं ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार की ओर से शुरू की गई ‘मंईयां सम्मान योजना’ के पैसे से घर चलाने में सहूलियत होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नामकुम जा रहीं इन महिलाओं ने इस योजना को शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. इस वीडियो में देखिए, महिलाओं ने क्या-क्या कहा.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में यहां मिल रहा सबसे सस्ता सिलेंडर, आपके शहर में कितना है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का भाव, यहां देखें

Jharkhand Weather: झारखंड में विमान सेवा पर कोहरे का कहर, कोलकाता-रांची फ्लाइट रद्द, कई प्लेन देर से आए

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version