Video : रांची में मकर संक्राति की धूम, खूब बिक रहा मावे का तिलकुट

बिहार और झारखंड में मकर संक्रति का उत्साह देखने को मिल रहा है

By Raj Lakshmi | January 14, 2023 1:51 PM
feature

बिहार और झारखंड में मकर संक्रति का उत्साह देखने को मिल रहा है. रांची शहर में हर गली और चौक पर तिलकुट का बाजार सज चुका है. कोई 14 तो कोई 15 जनवरी को मकर संक्राति मना रहा है. बाजार भी खरिदारों के हिसाब से ही तैयार है. कहीं चीनी का तिलकुट तो कहीं मावे के तिलकुट की डिमांड है. हर कोई अपने पसंद के हिसाब से चूड़े की खरिदारी भी कर रहा है. लोग चूड़ा के साथ दही की भी खरिदारी कर रहें है. इसके अलावा भी मार्केट में मकर संक्राति को लेकर कई तरह से बाजार सज कर तैयार है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version