Ranchi News : नौ जुलाई की हड़ताल को सफल बनायेंगे : मंच

नौ जुलाई को होने वाली देशव्यापी मजदूर हड़ताल को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. यह हड़ताल देश की मौजूदा सरकार की गलत कॉर्पोरेट नीतियों के खिलाफ और श्रमिकों की 17 सूत्रीय मांगों को लेकर बुलायी गयी है.

By PRADEEP JAISWAL | May 19, 2025 6:51 PM
an image

रांची (वरीय संवाददाता). नौ जुलाई को होने वाली देशव्यापी मजदूर हड़ताल को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. यह हड़ताल देश की मौजूदा सरकार की गलत कॉर्पोरेट नीतियों के खिलाफ और श्रमिकों की 17 सूत्रीय मांगों को लेकर बुलायी गयी है. इस संबंध में सोमवार को भाकपा कार्यालय में ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने पत्रकारों से कहा कि हड़ताल की तैयारियों को लेकर 20 मई को शाम पांच बजे संयुक्त मंच सैनिक बाजार एवं कचहरी चौक दो रैली निकालकर अल्बर्ट एक्का चौक पर सभा आयोजित करेगा. इससे पहले संयुक्त मंच का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा. मौके पर इंटक के लीलाधर सिंह, एटक के अशोक यादव, एक्टू के शुभेंदु सेन, सीटू के अनिर्बान बोस, प्रतीक मिश्रा, टीयूसीसी के राजेश यादव, बेफी के एमएल सिंह व कनक चौधरी ने हड़ताल को लेकर चर्चा की. सबसे पहले संयुक्त मंच के नेताओं ने 20 मई की देशव्यापी आम हड़ताल को फिलहाल टाले जाने की जानकारी दी. कहा कि देश में हड़ताल की घोषणा और लाखों नोटिस के बावजूद केंद्र समेत कई राज्य सरकारों के संरक्षण में नियोक्ता वर्ग मजदूरों पर हमले जारी रखे हुए हैं. काम के घंटों में मनमानी वृद्धि, न्यूनतम मजदूरी और सामाजिक सुरक्षा के अधिकारों का उल्लंघन के साथ-साथ ठेका मजदूरों की गैरकानूनी छंटनी आम हो गयी है. यूनियन नेताओं ने कहा कि ट्रेड यूनियनों की लगातार मांग के बावजूद सरकार ने अब तक न तो किसी प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की है, न ही भारतीय श्रम सम्मेलन बुलाया है. यह सब श्रम संहिताओं को चुपचाप लागू करने की साजिश का हिस्सा है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version