Mallikarjun Kharge in Jharkhand: झारखंड की राजधानी रांची के पुराना विधानसभा के सामने मैदान में आयोजित संविधान बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. संविधान बचाओ रैली से खरगे ने कहा कि 22 अप्रैल को देश में एक बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ. इसमें 26 बेगुनाह लोग मारे गये. इस मामले में सरकार ने माना कि ये इंटेलिजेंस फेल्योर है और इसे सुधारने की जरूरत है. कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार से पूछा कि जब सरकार को इंटेलिजेंस की जानकारी थी, तो पहले ही अच्छी व्यवस्था क्यों नहीं की गयी? खरगे ने कहा कि देश की खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले की आशंका जतायी थी. इस सूचना के बाद ही पीएम मोदी ने भी अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया था. ऐसे में मेरा सवाल है कि जब खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले की आशंका जतायी थी, तो सरकार ने इस बारे में सभी को अलर्ट क्यों नहीं किया?
जनता के लिए अच्छा काम कर रहे मंत्री, विधायक – खरगे
उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन सरकार बनने के बाद पहली बार यहां आया हूं. मैं सभी झारखंडवासियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं. हम सबने आपकी वजह से बहुमत हासिल किया और आज झारखंड में एक मजबूत सरकार चल रही है. खरगे ने कहा कि हम सभी जनता से किये वादे निभा रहे हैं. हमारे सरकार के मंत्री, विधायक सभी मिलकर जनता के लिए अच्छे से काम कर रहे हैं. इसके लिए मैं इन सब को भी धन्यवाद देता हूं.
22 अप्रैल को देश में एक बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 बेगुनाह लोग मारे गए।
— Indian Youth Congress (@IYC) May 6, 2025
इस मामले में सरकार ने माना कि ये Intelligence failure है और इसे सुधारने की जरूरत है।
जब सरकार को Intelligence में कमी की जानकारी थी, तो पहले ही अच्छी व्यवस्था क्यों नहीं की गई?
: कांग्रेस… pic.twitter.com/ioq19bT1gE
संविधान को सुरक्षित रखना है – भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संविधान बचाओ रैली में सबसे पहले नारा लगाया – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जिंदाबाद, मल्लिकार्जुन खरगे जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद, केसी वेणुगोपाल जिंदाबाद. इसके बाद उन्होंने कहा कि जोश बहुत है, लेकिन वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन लेना जरूरी है. बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ और झारखंड एक साथ बना है. हमारे यहां भी जोहार का अभिवादन. आपके यहां भी जोहार का अभिवादन. उन्होंने कहा कि संविधान हमें अधिकार देती है, सुरक्षा प्रदान करती है. संविधान बचाओ रैली प्रदेश प्रदेश में क्यों हो रहा है. जो संविधान हमें सुरक्षा प्रदान करती है, हमें उस संविधान को सुरक्षित रखना है.
संविधान को सशक्त करना है – केशव महतो कमलेश
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने देश और झारखंड के कोनो-कोने से आये लोगों का संविधान बचाओ रैली में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इस रैली की जरूरत क्यों पड़ी, इसके बारे में राष्ट्रीय नेता बतायेंगे. उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर 2024 को कर्नाटक के बेलगामी में 100 साल पहले महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम के समय कांग्रेस की अध्यक्षता की थी. उसी ऐतिहासिक स्थल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ का नारा तय हुआ. इसे जमीनी स्तर तक ले जाना है. संविधान को सशक्त करना है. झारखंड कांग्रेस के नेता ने कहा कि न्याय के लिए एक-एक कांग्रेस कार्यकर्ता को संघर्ष करने की जरूरत है. निष्ठा के साथ. समर्पण के साथ. कहा-
बुजदिली छोड़कर न्याय पथ पर आना होगा
साथियों कुछ करके दिखाना होगा, साथियों कुछ करके दिखाना होगा
जोश के साथ होश भी रहे यारों
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यक्रम को सर-आंखों पर चढ़ाना होगा
भाजपा को सावधान कर रहा यह जनसैलाब – प्रदीप यादव
कांग्रेस नेता और विधायक प्रदीप यादव ने संविधान बचाओ रैली में कहा कि भाजपा को यह जनसैलाब सावधान करना चाहता है, देश के दुश्मनों को सावधान करना चाहती है कि तेरी होशियारी नहीं चलेगी. तेरी चालाकी नहीं चलेगी. ये देश चलेगा, तो संविधान के अनुसार चलेगा. कानून के अनुसार चलेगा. कांग्रेस ने जो रास्ता बनाया है, उसी रास्ते पर चलेगा. प्रदीप यादव ने कहा कि सभी जानते हैं कि सत्ता में बैठे भाजपा के लोग नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उल्टे ये लोग कहते हैं कि कांग्रेस ने संविधान की धज्जियां उड़ायीं. प्रदीप यादव ने कांग्रेस के द्वारा किसान हित में बनाये गये किसान कानून को बदलने की कोशिश किसने की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 1989 में आदिवासियों, दलितों को शोषण से बचाने के लिए जो कानून बनाये थे, उसे बदलने का प्रयास किसने किया. भाजपा ने किया. उन्होंने कहा कि अगर पिछड़ों, दलितों ने आंदोलन न किया होता, तो वह कानून कमजोर हो जाता. भाजपा के मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में एसएनटी-एसपीटी कानून को बदलने की कोशिश किसने की. धर्मनिरेक्षता को भाजपा ने तार-तार किया है. हिंदू-मुसलमानों के बीच दीवार खड़ा करने का प्रयास किया है. अब वो दीवार टूट चुकी है. देश में शांति चाहिए. शांति का पैगाम घर-घर पहुंचा है. इसलिए पूरे देश को एक साथ खड़े होकर संविधान को बचाना चाहिए.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भाजपा संविधान को बदलना चाहती है – केएन त्रिपाठी
झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि ढोल-नगाड़े की आवाज में हमारी बात कितने लोग सुन पायेंगे और कितने लोग नहीं सुन पायेंगे, नहीं मालूम. उन्होंने कहा कि यह संविधान बचाओ महारैली इसलिए बुलायी गयी है, क्योंकि पिछले 11 वर्षों के भाजपा के शासन में पूरे देश को ऐसा लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की यह सरकार संविधान को बदलना चाहती है. संविधान को कमजोर करना चाहती है. उन्होंने कहा कि देश में पिछले 50 वर्षों से अधिक समय से कांग्रेस पार्टी ने जो मेहनत करके संवैधानिक ढांचों को मजबूत करके रखा है. उन्होंने कहा कि आज तक किसी पार्टी के किसी नेता ने ऐसा नहीं कहा कि भारत की न्यायपालिका धार्मिक दंगा कराना चाहती है. देश में गृहयुद्ध छेड़ना चाहती है.
कांग्रेस ने देश को टीएन शेषण जैसा मजबूत चुनाव आयुक्त दिया – केएन त्रिपाठी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने टीएन शेषन जैसे शक्तिशाली चुनाव आयुक्त नियुक्त किया. ऐसा चुनाव हुआ कि कांग्रेस पार्टी हार गयी, लेकिन कभी चुनाव आयोग पर सवाल खड़े नहीं हुए. आज पूरा देश ही नहीं, दुनिया भर में भारत का चुनाव आयोग कठघरे में है. केएन त्रिपाठी ने कहा कि जब तक सरकार गंभीर नहीं होगी, तब तक कुछ नहीं होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतंकवाद पर दिये पुराने भाषण के लिए उन पर कटाक्ष भी किया. कार्यक्रम को डॉ अजय कुमार, झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने भी संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें
रांची पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष, पार्टी ने कहा- संविधान बचाने का संकल्प लिये आये खरगे
PHOTOS: धनबाद की ऐसी ट्रेन, फटी सीट पर बैठने को विवश यात्री, गंदगी की भरमार, पानी भी नहीं
6 मई को इस शहर में मिलेगा सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर, अपने शहर का रेट यहां चेक करें
Viral Video: पाकुड़ और लातेहार में चलने लगी दार्जीलिंग जैसी टॉय ट्रेन! वायरल वीडियो का Fact Check
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह