Manda Puja Ranchi: बुढ़मू में झूलन सह मेला के साथ मंडा पूजा का समापन, भक्तों ने आग पर चलकर दिखायी आस्था

Manda Puja Ranchi: रांची के बुढ़मू में गुरुवार को झूलन सह मेला के साथ मंडा पूजा संपन्न हो गया. एक माह तक चलने वाले मंडा पूजा में भक्त आग पर चलकर भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हैं. इस दौरान मेला भी लगाया गया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.

By Rupali Das | May 30, 2025 10:30 AM
an image

Manda Puja Ranchi| बुढ़मू (रांची), कालीचरण साहू: रांची के बुढ़मू में गुरुवार को एक माह तक चलने वाला मंडा पूजा झूलन सह मेला के साथ संपन्न हो गया. मंडा पूजा की शुरुआत एक महीने पहले चेंगना (मुर्गी का बच्चा) को जंगल में छोड़कर और डागर देकर की गई थी. इसके एक सप्ताह बाद शिव मंदिर प्रांगण से शिव बारात के साथ हरिचरण लोहरा के घर गये. वहां सभी का स्वागत किया गया.

मां पार्वती ने बरसाया अपना आशीर्वाद

जानकारी के अनुसार, हरिचरण लोहरा के घर से मां पार्वती को शिव मंदिर लाया गया. उसके बाद प्रत्येक दिन घर-घर जाकर मां पार्वती की पूजा की गयी. मां ने सभी को अपना आशीर्वाद दिया. बुधवार शाम में लोटन सेवा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भोक्ता भगवती मंदिर से शिव मंदिर तक लोटकर गये. इस दौरान सोक्ताईनों ने आम पल्लव से उनपर जल का छिड़काव किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आग पर चलकर प्रकट की आस्था

इसके बाद रात में फुलखुंदी के दौरान आग पर चलकर भोक्ता और सोक्ताइन ने भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था को प्रकट किया. फुलखुंदी के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका ग्रामीणों ने रात भर लुत्फ उठाया. गुरुवार को पाहन ने मंडा खूंटा का पूजा कर और मुख्य पटभक्ता हरिचरण लोहरा ने बनस पर झूलकर शिवभक्तों पर श्रद्धा के फूल बरसाये. मेला में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़ें Maiya Samman Yojana: मंईयां योजना को लेकर बड़ा अपडेट, 7 हजार लाभुकों का कटेगा नाम, ये है वजह

सीओ ने किया मेला का उद्घाटन

सीओ सच्चिदानंद वर्मा, उपप्रमुख हरदेव साहू, पूर्व विधायक जेसी राम, जिप सदस्य रामजीत गंझू, मुखिया रामवृत मुंडा, पूर्व मुखिया गोवर्धन लोहरा, हरिश्चंद्र पहान सहित अन्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से मेले का उद्धाटन किया. पूरे कार्यक्रम के आयोजन में मंडा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई.

इसे भी पढ़ें 

Liquor Raid Ranchi: लाइन होटल में कहां से आयी इतनी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, पुलिस हैरान, मालिक गिरफ्तार

Maiya Samman Yojana: बोकारो में मंईयां योजना में बड़ा घोटाला, 20 फर्जी अल्पसंख्यक आवेदन पकड़े गये

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version