रांची रेल मंडल में कई ट्रेनें रद्द, कई के समय में बदलाव

रांची रेल मंडल के अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा, जिसके कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

By PRAVEEN | July 1, 2025 1:04 AM
an image

रांची. रांची रेल मंडल के अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा, जिसके कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 58663/58664 हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर और ट्रेन संख्या 58665/58666 हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर 02, 03, 05, 06, 07, 09, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27, 28, 30 व 31 जुलाई तथा 02, 03, 04, 06, 07, 09, 10, 11, 13, 14, 16, 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30 व 31 अगस्त को रद्द रहेगी. वहीं ट्रेन संख्या 13503/13504 वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू ट्रेन 02, 03, 05, 06, 07, 09, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27, 28, 30, 31 जुलाई तथा 02, 03, 04, 06, 07, 09, 10, 11, 13, 14, 16, 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30 व 31 अगस्त को बोकारो स्टील सिटी तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी. इस ट्रेन का बोकारो स्टील सिटी-हटिया के बीच परिचालन बंद रहेगा.

आधा दर्जन ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन

रांची. खड़गपुर मंडल के अंतर्गत विकास कार्य (नॉन इंटरलॉकिंग कार्य) की वजह से रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (वाया मुरी) 10 जुलाई को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर तीन घंटे 15 मिनट विलंब से भुवनेश्वर से प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (वाया – मुरी) 11 जुलाई को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर दो घंटे 30 मिनट विलंब से भुवनेश्वर से प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (वाया – मुरी) 14 जुलाई को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर दो घंटे विलंब से भुवनेश्वर से रवाना होगी. ट्रेन संख्या 12876 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस (वाया मुरी) 13 जुलाई को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर एक घंटा विलंब से आनंदविहार टर्मिनल से रवाना होगी. ट्रेन संख्या 12876 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस (वाया-मुरी) 15 जुलाई को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर डेढ़ घंटे विलंब से आनंदविहार टर्मिनल से रवाना होगी. ट्रेन संख्या 12875 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल नीलांचल एक्सप्रेस (वाया- मुरी) 20 जुलाई को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर डेढ़ घंटे विलंब से पुरी से रवाना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version