Rath Yatra 2025: रथ मेला में पारंपरिक सामानों से सजा बाजार, बारिश के बावजूद उमड़ रही भीड़

Rath Yatra 2025: रांची में नौ दिवसीय रथ मेला चल रहा है, जिसका आनंद लेने दूर-दूर से लोग जगन्नाथपुर पहुंच रहे हैं. मेला में हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है. जगन्नाथ रथ मेला में पारंपरिक सामानों से बाजार सजा पड़ा है. लोग घर के सजावट के सामान से लेकर भाला, बरछी, तलवार और तीर-धनुष की खूब खरीदारी कर रहे हैं.

By Rupali Das | June 29, 2025 11:21 AM
an image

Rath Yatra 2025: रांची के ऐतिहासिक नौ दिवसीय रथ मेले में शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. दूर-दूर के इलाकों से लोग अपने परिवार के साथ रथ मेले का आनंद लेने पहुंचे. सुबह से ही मौसीबाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर का पट सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक और फिर दोपहर तीन बजे से रात 8:30 बजे तक दर्शनार्थियों के लिए खुला रहा. बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की.

बारिश में भी कम नहीं हुआ उत्साह

बता दें कि बारिश के बावजूद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. शाम को भी मेले में लोगों की भीड़ बनी रही. लोगों ने झूला झूलने, पारंपरिक व्यंजन चखने और खरीदारी में जमकर हिस्सा लिया. बच्चों के बीच माचिस वाली बंदूक, रंग-बिरंगे चश्मे, लाइट वाले खिलौने और बांसुरी खास आकर्षण का केंद्र रहे. आज रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से और अधिक भीड़ उमड़ने की संभावना है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पारंपरिक सामानों से सजा बाजार

मेले की खासियत यहां पारंपरिक सामान मिलना भी है, जिस कारण दूरदराज से लोग मेले में आते हैं. मेले में रोजमर्रा में उपयोग होने वाले पारंपरिक सामान आसानी से मिल जाते हैं. रांची समेत दूरदराज के दुकानदारों ने मेले में दुकानें लगायी हैं. इनमें चौकी, बेलन, बर्तन, कृषि में प्रयोग होने वाले सामान-कुदाल, बेलचा, सब्बल आदि मिल रहे हैं.

मनोरंजन के सामान की खूब बिक्री

इसके साथ ही मेले में मनोरंजन के सामान मांदर, ढोलकी, नगाड़े, बांसुरी आदि. लोहे के सामान, हसुवा, चपड़, चाकू आदि. मसाला पीसने के लिए शील पत्थर, बांस के सामान सूप, डलिया, टोकरी, कुमनी, मोढ़ा आदि. मछली बझाने के लिए बंसी व जाल, पूजन सामग्री, कांसा, पीतल व अल्युमीनियम के बर्तन, पारंपरिक हथियार फारसा, कटारी, भुजाली, भाला, बरछी, तलवार और तीर-धनुष की भी खूब बिक्री हो रही है.

इसे भी पढ़ें Palamu News: आग में जलकर खाक हुई इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान, डेढ़ लाख कैश समेत 30 लाख की संपत्ति का नुकसान

हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों को बढ़ावा

वहीं, रथ मेला में हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों को भी बढ़ावा मिल रहा है. मांडर से आयी पुनी देवी ने बताया कि पारंपरिक पइला की आज भी मांग है. लोग इसे शुभ मानकर खरीदते हैं. झालदा के सनातन कुंभकार लकड़ी के चकला-बेलन लेकर पहुंचे थे, जो सभी आकारों में उपलब्ध है.

छोटे दुकानदारों को होती है परेशानी

इधर, घाटशिला से आये सौरव सुतार पत्थर के बर्तन, शिवलिंग और दीपक लेकर पहुंचे हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं. बासुकीनाथ से आये बिट्टू शर्मा ने बताया कि मेला में दुकान लगाने का किराया अधिक है, जिससे छोटे दुकानदारों को परेशानी होती है. वहीं, बंगाल से आये उज्ज्वल मंडल शंख व शंखा-पोला की बिक्री कर रहे हैं, जो विशेषकर महिलाओं को आकर्षित कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

Bokaro News: बोकारो इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा हादसा, ब्लास्ट फर्नेस में विस्फोट, 2 मजदूर झुलसे

मां छिन्नमस्तिका के दरबार पहुंचीं मुख्य सचिव अलका तिवारी, राज्यवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की

रांची में बालू लदे टर्बो ने मारी पुलिसकर्मी की गाड़ी को टक्कर, हादसे में थाना प्रभारी और बॉडीगार्ड घायल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version