रांची. बहूबाजार दुकानदार संघ के अध्यक्ष राजू महतो की अध्यक्षता में बुधवार को दुकानदारों ने बहूबाजार चौक पर धरना दिया. इस दौरान राजू महतो ने कहा कि फ्लाइओवर निर्माण के लिए पहले ही यहां की दुकानों को 11 फीट से लेकर 26 फीट तक तोड़ा गया है. विकास कार्यों को लेकर दुकानदारों ने विरोध नहीं किया. परंतु पथ निर्माण विभाग ने दुकानों को फिर से 14 फीट तोड़ने का निशान लगाया है. इसका दुकानदार संघ विरोध करता है. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से अनुरोध किया है कि बहूबाजार में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक समुदाय की छोटी-छोटी दुकानें हैं. अगर इन्हें बसाये बिना दुकानों को तोड़ा गया, तो ये रोड पर आ जायेंगे. धरने में राजकुमार नागवंशी, सुखपाल सिंह, मो शकील, मो इस्माइल, मो जमाल अंसारी, मो जफर, बृजेश कुमार ठाकुर, अमित कुमार विश्वकर्मा, मो सिराज, मो खुर्शीद, मो इकबाल, मो इस्माइल, मो जहांगीर, आसिफ इकबाल, बसंत महतो, मनीष कुमार, ज्योति लकड़ा, नीरज तिग्गा, सुधीर घोष, धनंजय तिवारी, मो शमशेर आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें