Education News : मारवाड़ी कॉलेज को हैकाथॉन में मिला प्रथम पुरस्कार

मारवाड़ी कॉलेज के एमसीए के विद्यार्थियों को हैकाथॉन में प्रथम पुरस्कार मिला है. डीएसपीएमयू में आयोजित एकलव्य हैकाथॉन प्रतियोगिता में यह पुरस्कार मिला है.

By PRADEEP JAISWAL | April 25, 2025 5:40 PM
feature

रांची (विशेष संवाददाता). मारवाड़ी कॉलेज अंतर्गत एमसीए विभाग के विद्यार्थियों को हैकाथॉन में प्रथम पुरस्कार मिला है. डीएसपीएमयू में आयोजित एकलव्य हैकाथॉन प्रतियोगिता में यह पुरस्कार मिला है. विभाग की तरफ से टीम में पांच सदस्य थे, जिनमें अभिनव सिंह, रेयान अनवर, तौसीफ अंसारी, प्रेरणा भगत और पंकज कुमार शामिल थे.

मारवाड़ी कॉलेज में दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आज से

रांची. मारवाड़ी कॉलेज में दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस 26 अप्रैल 2025 से हो रहा है. इसका विषय ट्रेडिशनल इंडियन विजडम : इंटीग्रेशन विद कंटेंपरेरी इश्यूज डेवलपमेंट एंड पॉलिसी मेकिंग रखा गया है. प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बताया कि 26 अप्रैल को रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, संपूर्णनानंद संस्कृत विवि, वाराणसी के पूर्व कुलपति पद्मश्री प्रो अभिराज राजेंद्र मिश्र इसका उदघाटन करेंगे. इस अवसर पर रांची विवि ह्यूमिनिटिज की डीन डॉ अर्चना दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी. कांफ्रेंस में एक्स्पोनेंशियल मॉलीक्यूलर प्राइवेट लिमिटेड, वैली रिसर्च पार्क कैलिफोर्निया की रिसर्च साइंटिस्ट डॉ शर्मीली राय, आइजीबी सिगरीवा स्टेट हिंदू यूनिवर्सिटी, डेंसपर, बाली, इंडोनेशिया से रसा आचार्य डॉ दर्मायशा, कंकर्ड कार्लिसल फाउंडेशन, कंकर्ड, मैसाचुसेट्स की एसोसिएट डायरेक्टर स्नेहा हर्षा अपना-अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे. इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए अब तक 106 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version