कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य में भी मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. लिहाजा मास्क की डिमांड को देखते हुए ब्रांडेड कंपनियां भी मैदान में कूद चुकी हैं.
By Pritish Sahay | May 4, 2020 3:15 AM
राजेश कुमार, रांची : कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य में भी मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. लिहाजा मास्क की डिमांड को देखते हुए ब्रांडेड कंपनियां भी मैदान में कूद चुकी हैं. इसी कड़ी में लुई फिलिप, एलेन सॉली, पीटर इंग्लैंड जैसी कंपनियों ने ऑनलाइन मास्क उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. ऑनलाइन ऑर्डर कीजिए और मास्क आपके घर पर पहुंचाया जायेगा.
हर प्रकार के मास्क उपलब्ध : जानकारी के मुताबिक 499 रुपये में एलेन सॉली का पांच पीस मल्टीकलर, 599 रुपये में लुई फिलिप का पांच पीस फैब्रिक मास्क लाइट ब्लू में व 399 रुपये में पीटर इंग्लैंड का पांच पीस मास्क उपलब्ध है. यह आप कंपनी की साइट से ऑर्डर कर सकते हैं. वहीं, अमेजन की साइट पर एआरएनवी थ्री प्लाइ डिस्पोजेबल सर्जिकल मास्क 490 रुपये में 50 पीस उपलब्ध कराया जा रहा है. जबकि क्लब फैक्टरी सहित अन्य ऑनलाइन साइट पर बड़ों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी मास्क उपलब्ध है. प्रिंटेड मास्क भी हैं. डिलिवरी में लगभग आठ दिनों का समय लिया जा रहा है.
यह है फीचर्स : ब्रांडेड कंपनियों के मास्क कॉटन के बने हैं. इजी मेंटनेंस है यानी घर पर धो सकते हैं. कंपनी की गाइडलाइन के अनुसार इस मास्क को 30 बार धोकर पुन: इस्तेमाल किया जा सकता है. अधिकतम छह घंटा तक पहनने की सलाह दी गयी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।