बिजली खंभे से गिरा मिस्त्री, इलाज के क्रम में मौत

टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत महिलौंग चडरी बाजार के समीप काम कर रहे बिजली मिस्त्री नागेश्वर बेदिया (32) खंभे से गिर गया.

By RAJESH VERMA | May 17, 2025 9:54 PM
an image

प्रतिनिधि, नामकुम.

टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत महिलौंग चडरी बाजार के समीप काम कर रहे बिजली मिस्त्री नागेश्वर बेदिया (32) खंभे से गिर गया. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वह अनगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेतलसूद जराटोली का रहनेवाला था. बिजली विभाग के अधिकारी के अनुसार महिलौंग चडरी बाजार के समीप स्थित फैक्ट्री ने 33 हजार फीडर का कनेक्शन स्वीकृत कराया गया है. जिसका कांट्रेक्टर के माध्यम से काम कराया जा रहा है. तार जोड़ने के क्रम में नागेश्वर खंभे से नीचे गिर गया. जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आयी. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.

स्थानीय पुलिस को नहीं है सूचना :

बिजली मिस्त्री की मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी गयी है. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है. संभवतः रिम्स में मामला दर्ज किया गया होगा.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version