Ranchi News : रांची में मिल्क पाउडर प्लांट की स्थापना जल्द : शाह
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ मीनेश शाह ने बुधवार को कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान झारखंड में मेधा डेयरी सहित एनडीडीबी की कार्य योजना पर चर्चा हुई.
By PRADEEP JAISWAL | April 16, 2025 6:29 PM
रांची (वरीय संवाददाता). राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ मीनेश शाह ने बुधवार को कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान झारखंड में मेधा डेयरी सहित एनडीडीबी की कार्य योजना पर चर्चा हुई. डॉ मीनेश शाह ने बताया कि होटवार (रांची) में नया मिल्क पाउडर प्लांट के साथ मिल्क प्रोडक्ट प्लांट का निर्माण होने जा रहा है.
गोकुल मिशन के तहत होगी सेंटर की स्थापना
झारखंड में राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत राज्य के किसानों को अच्छी नस्ल की गाय उपलब्ध कराने को लेकर एक सेंटर का निर्माण किया जायेगा. अब गाय खरीद के लिए किसानों को दूसरे राज्य जाने की जरूरत नहीं होगी. राज्य सरकार और झारखंड मिल्क फेडरेशन द्वारा इसका प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा जायेगा. केंद्र सरकार से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद जमशेदपुर या रांची में अच्छे नस्ल की गाय उपलब्ध कराने का सेंटर शुरू किया जायेगा. मुलाकात के क्रम में वेटनरी डॉक्टरों की उपलब्धता को लेकर भी चर्चा हुई. पशुपालकों को समय पर वेटनरी डॉक्टर उपलब्ध हो, इसे सुनिश्चित कराया जायेगा. इस मौके पर मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक जयदेव विश्वास भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।